सीआईडी एक्टर के सुसाइड के 9 दिन बाद बोली पत्नी वो केयरलैस पति था, नहीं संभाल पाया रिश्ता

कुशल पंजाबी ने 26 दिसंबर को अपने घर पर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी। उनका अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को किया गया था। कुशल के अंतिम संस्कार और चौथे पर विदेशी पत्नी ऑड्रे डोल्हन शामिल हुई थी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा दुपट्टे से ढांक रखा था और किसी से भी बात नहीं की थी। पति की मौत के 9 दिन बाद पत्नी ऑड्रे ने एक इंटरव्यू में दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2020 6:14 AM IST / Updated: Jan 08 2020, 09:54 AM IST

मुंबई. टीवी शो सीआईडी के एक्टर रहे कुशल पंजाबी ने 26 दिसंबर को अपने घर पर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी। उनका अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को किया गया था। कुशल के अंतिम संस्कार और चौथे पर विदेशी पत्नी ऑड्रे डोल्हन शामिल हुई थी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा दुपट्टे से ढांक रखा था और किसी से भी बात नहीं की थी। पति की मौत के 9 दिन बाद पत्नी ऑड्रे ने एक इंटरव्यू में दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। 

कुशल को बताया केयरलैस पति
ऑड्रे ने एक इंटरव्यू में कहा- 'मुझे नहीं पता कि इसके लिए मुझ पर आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुशल अपनी फैमिली को लेकर सीरियस नहीं था। वो एक केयरलैस पिता था और उन्होंने कभी अपने बेटे के फ्यूचर के बारे में नहीं सोचा।' 

Latest Videos

बेटे से मिलने से नहीं किया मना
ऑड्रे ने कहा- 'मैंने कियान को कभी अपने पापा से बात करने से नहीं रोका। मैंने तो उन्हें साथ रहने के लिए इनवाइट भी किया था पर वो इसमें इंट्रेस्टेड नहीं था। यहां तक कि मैंने उनके खर्चों का भी ध्यान रखा।' बता दें कि कुशल के दोस्त चेतन हंसराज ने इससे पहले बयान दिया था कि वो पत्नी से अलग होने और काम न मिलने के चलते डिप्रेशन में थे।

पत्नी के व्यवहार से बेहद दुखी थे कुशल पंजाबी
कुशल पंजाबी के नजदीकी दोस्त और एक्टर चेतन हंसराज के मुताबिक, कुशल ने 2015 में यूरोपियन गर्लफ्रेंड ऑड्रे डोल्हन से गोवा में शादी की थी। दोनों का तीन साल का बेटा कियान है। कुशल शादी के बाद पत्नी के साथ हुए मनमुटाव की वजह से काफी दुखी थे। यहां तक कि पत्नी डोल्हन उन्हें छोड़कर फ्रांस चली गई थी और बेटे कियान को भी अपने साथ ले गई थी। इसके बाद से ही कुशल डिप्रेशन में चले गए थे।

मां-बाप, बहन और बेटे के नाम की संपत्ति
कुशल पंजाबी की डेड बॉडी के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था, जिसमें उन्होंने लिखा है कि किसी को भी उनकी मौत के लिए जिम्मेदार न माना जाए। इसके साथ ही कुशल ने अपनी संपत्ति का बंटवारा पेरेंट्स, बहन और बेटे के नाम किया है। उन्होंने पत्नी के नाम कुछ नहीं किया है। कुशल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि प्रापर्टी के 50 फीसदी हिस्से को पेरेंट्स और बहन के बीच बराबर बांटा जाए। इसके अलावा बाकी बचे 50 फीसदी हिस्से को तीन साल के बेटे कियान को दिया जाए। उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी से पत्नी को पूरी तरह बेदखल कर दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती