'मणिकर्णिका' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस का निधन, अंतिम समय में भांजी का हाथ थामकर कही थी यह बात

एक्ट्रेस की भांजी ने एक बातचीत में उनके अंतिम समय के बारे में बताया। उनके मुताबिक़, वे शायद जान चुकी थीं कि कि उनका अंतिम वक्त आ गया है। पिछले एक साल से वे एक्टिंग की दुनिया से दूर थीं।

Gagan Gurjar | Published : Dec 24, 2022 10:26 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्मों और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रंजीता कोचर (Ranjeeta Koachar) का निधन हो गया है। 23 दिसंबर को मुंबई में गुर्दे फेल होने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 70 साल की थीं। रंजीता की भांजी नूपुर कृपलानी ने एक बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "पिछले साल सितम्बर में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें पैरालिसिस हो गया था। हालांकि, वे ठीक हो रही थीं, लेकिन मंगलवार (20 दिसंबर) को उन्होंने सांस लेने में परेशानी और पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती काराया। कल (23 दिसंबर) उनकी तबियत बेहद बिगड़ गई तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। रात 10:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।"

आखिरी वक्त में ऐसा था हाल

एक अंग्रेजी न्यूज वबसाइट की खबर के मुताबिक़, नूपुर ने रंजीता के साथ अपनी आखिरी बातचीत के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "जब मैं 23 दिसंबर की शाम को उनसे मिली थी तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और हर चीज के लिए मेरा शुक्रिया अदा किया। मैंने उनसे कहा कि उन्हें मेरे लिए जीना होगा तो उन्होंने मुझे थंब्स-अप दिया। यही हमारे बीच आखिरी बातचीत थी। मुझे लगता है कि वे जान चुकी थीं कि वे जाने वाली हैं।"

नूपुर के लिए मां समान थीं रंजीता

नूपुर के मुताबिक़, रंजीता उनके लिए मां के समान थीं। उन्हें उनके को-एक्टर्स के द्वारा भी मां ही बुलाया जाता था। बकौल नूपुर, "वे मेरी बायोलॉजिकल मां नहीं थीं, लेकिन मेरे लिए मां से बढ़कर थीं। उन्होंने मुझे बड़ा किया और मैंने उनका ख्याल रखा। वे उन इंसानों में से एक थीं, जिन्होंने कभी किसी को कोई परेशानी नहीं दी। उन्हें अपनी फ़िल्में, प्ले और को-एक्टर्स से प्यार था। वे उनकी जिंदगी थे। पिछले साल सितम्बर में ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद उन्होंने काम करना बंद कर दिया था। वे निस्वार्थ, जीवन से भरपूर और अपनी कला के प्रति जुनूनी थीं। वे सभी से प्यार करती थीं और प्यार ही बांटती थीं। उन्होंने कभी किसी के बारे में कोई गलत बात नहीं की। वे हमेशा हमसे सभी के प्रति पॉजिटिव रहने के लिए कहती थीं।"

इन सीरियल-फिल्मों में दिखीं रंजीता

रंजीता कोचर ने 'तंत्र', 'कवच...काली शक्तियों से', 'हातिम' और 'कहने घर-घर की' जैसे सीरियल्स के अलावा 'पिया का घर' और 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' जैसी फिल्मों में काम किया था। वे अपने पीछे पति राजेश कोचर और बेटी कपिशा को छोड़ गई हैं, जो यूएस में सेटल्ड हैं।

और पढ़ें...

200 करोड़ में बन रही इस फिल्म से साउथ सिनेमा में एंट्री लेंगे बॉबी देओल, सामने आया जबर्दस्त लुक

14 करोड़ से ज्यादा का घर, करोड़ों की लग्जरी कारें, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं मलाइका अरोड़ा?

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं 'गोपी बहू'? दावे पर भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे दिया करारा जवाब

विवादों में घिरी 'पठान' को बचाने मेकर्स ने चली चाल! ऐसा करने वाली पहली इंडियन फिल्म होगी

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब