Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu इस TV सीरियल में कर चुकीं काम, जल्द दिखेंगी इन 2 फिल्मों में

Published : Dec 16, 2021, 10:17 AM IST
Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu इस TV सीरियल में कर चुकीं काम, जल्द दिखेंगी इन 2 फिल्मों में

सार

मिस यून‍िवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करने वाली हरनाज कौर संधू  (Harnaaz Kaur Sandhu)  इन दिनों सुर्खियों में हैं। वैसे, कम ही लोगों को पता है कि हरनाज संधू सिर्फ ब्यूटी कॉम्पिटीशन ही नहीं बल्कि टीवी सीर‍ियल में भी काम कर चुकी हैं। 

मुंबई। मिस यून‍िवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करने वाली हरनाज कौर संधू  (Harnaaz Kaur Sandhu)  इन दिनों सुर्खियों में हैं। टीवी, मैगजीन और अखबारों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर तरफ बस हरनाज की ही चर्चा है। हरनाज ने 21 साल बाद भारत को मिस यून‍िवर्स का खिताब दिलवाया है। वैसे, कम ही लोगों को पता है कि हरनाज संधू सिर्फ ब्यूटी कॉम्पिटीशन ही नहीं बल्कि टीवी सीर‍ियल में भी काम कर चुकी हैं। 

बता दें कि मशहूर टीवी सीरियल 'उडार‍ियां' (Udaariyaan) में हरनाज संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने काम किया है। हालांकि, इसमें उनका छोटा रोल यानी कैमियो था। एक एप‍िसोड में हरनाज संधू एक ब्यूटी शो की कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई थीं। इस शो में वो लोगों को पास्ता की रेस‍िपी बताती दिखी थीं। हरनाज के इस छोटे से रोल पर भले ही तब लोगों का ध्यान नहीं गया लेकिन अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इन 2 पंजाबी फिल्मों में दिखेंगी हरनाज : 
बता दें कि हरनाज संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) जल्द ही दो पंजाबी फ‍िल्मों 'बाईजी कुटांगे' और 'यारा दियां पौ बारां' में नजर आने वाली हैं। उनकी ये दोनों फिल्में 2022 में रिलीज होंगी। बता दें कि हरनाज संधू ने 2017 में मिस चंडीगढ़ का ख‍िताब जीता था। इसके एक साल बाद हरनाज को मिस मैक्स इमर्ज‍िंग स्टार इंड‍िया 2018 का खिताब मिला था। बाद में हरनाज ने मिस इंड‍िया 2019 में पार्टिसिपेट किया और टॉप-12 तक पहुंचीं। 

21 साल बाद भारत को मिला मिस यूनिवर्स का खिताब : 
इजरायल में आयोज‍ित कॉम्पिटीशन में मिस यून‍िवर्स 2021 का ताज जीतने के बाद हरनाज संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) देश लौट आई हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया। 21 साल बाद हरनाज ने भारत के लिए इस ताज को जीता है। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 79 से ज्यादा खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। 21 साल की हरनाज ने ये ताज पैराग्वे की नाडिया फेरीरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने को पीछे छोड़कर अपने नाम किया। इससे पहले सुष्मिता सेन ने 1994 में और लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था

ये भी पढ़ें -

Ankita Lokhande Wedding: वरमाला, फेरे से सिंदूर लगाने तक, देखें TV एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग का एल्बम

मांग में सिंदूर और लाल चूड़े में दिखी Katrina Kaif, पति Vicky Kaushal संग यूं नजर नई नवेली दुल्हन

काला-चमकीला लहंगा पहन खूब इतराई Sara Ali Khan, गोल-गोल घूमकर दिए इस तरह पोज, ये सेलेब्स भी दिखें

Divyanka Tripathi Birthday: कभी ऐसी दिखती थी TV की इशिता, एक झटके में बदली किस्मत, यूं मिला था ब्रेक

Sameera Reddy Birthday: कभी इस कारण हो गया था 102 किलो वजन, ताने मारने वालों की यूं की थी बोलती बंद

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू