Modern Love Mumbai : सीरीज में गे के रोल में प्रतीक गांधी, तनुजा को लेकर बोले- उनसे नजरें नहीं हटा पा रहा था

अमेजन प्राइम बीडियो की वेबसीरीज 'मॉडर्न लव मुंबई' की स्ट्रीमिंग आज से शुरू हो गई है। सीरीज में 'बाई' नाम से एक पार्ट है, जिसमें दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा गे का रोल निभा रहे प्रतीक गांधी की दादी के किरदार में नजर आएंगी। एक इंटरव्यू में प्रतीक ने तनुजा के साथ काम करने के अनुभव, अपनी आदर्श प्रेम कहानी और अपने किरदार के बारे में बात की।

मुंबई. 'स्कैम 1992' (Scam 1992) के बाद प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) एक बार फिर डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) के निर्देशन में काम कर रहे हैं। वे हंसल की एंथोलॉजी 'मॉडर्न लव मुंबई' (Modern Love Mumbai) के पार्ट 'बाई' (Baai) में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं और पहली बार दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। सीरीज में प्रतीक एक समलैंगिक (Gay) आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जिसने अपनी यह सच्चाई सभी से छुपाकर रखी है। लेकिन वह अपनी दादी, जिन्हें वह प्यार से बाई कहकर बुलाता है, को इस सच्चाई से अवगत कराने की कोशिश करता है। बाई का रोल तनुजा ने ही किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रतीक ने तनुजा के साथ स्क्रीन साझा करने का अनुभव शेयर किया।

उनमें अलग ही लेवल की एनर्जी है: प्रतीक

Latest Videos

प्रतीक ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "उन्हें जैसी अद्भुत बताया जाता है, वे बिलकुल वैसी ही हैं। हमारा पहला सीन था, जिसमें हमें कुछ सीढ़ियां चढ़नी थीं। बिल्डिंग काफी पुरानी थी और उसमें लिफ्ट नहीं थी। मुझे लगा कि वे थक जाएंगी। लेकिन जैसे ही कैमरा रोल होना शुरू हुआ उनका एनर्जी लेवल अलग ही ऊंचाई पर था। मैं उन पर से नजरें नहीं हटा पा रहा था।"

आज के प्यार के बारे में प्रतीक की राय

जब प्रतीक से आज के समय के प्यार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भले ही आज यह आसान हो गया है, लेकिन इसके इर्द-गिर्द काफी जटिलताएं है। वे कहते हैं, "अगर हमें प्यार आसानी से मिल जाता है तो हम इस पर सवाल उठाते हैं। लगता है जैसे इसके साथ कुछ गड़बड़ है।"

किसके प्यार को आदर्श मानते हैं प्रतीक?

प्रतीक गांधी ने आगे यह भी बताया कि वे किसकी प्रेम कहानी को आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा, "मैंने बड़े होने तक ज्यादा फ़िल्में नहीं देखीं। यह थोड़ा बोर लग सकता है, लेकिन मैने हमेशा राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी को आदर्श माना है। मेरे लिए वह आदर्श जोड़ी है।"

अपनी जिंदगी की सबसे रोमांटिक चीज को याद करते हुए प्रतीक कहते हैं, "पत्नी द्वारा प्रपोजल स्वीकार करने से पहले मैंने दो साल तक उसका पीछा किया था।"

अपनी भूमिका पर क्या बोले प्रतीक?

गे की भूमिका करने को लेकर प्रतीक कहते हैं, "एक्टर के तौर पर हम प्रयोग करना चाहते हैं। इसके साथ ही जटिल मानवीय भावनाओं को व्यक्त करने में मजा आता है। हमें ऐसे किरदार निभाने का मौका हर कभी नहीं मिलता। मेरा मानना है कि किसी ने भी मुझसे इस तरह के रोल की उम्मीद नहीं की होगी।

अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) वीडियो की वेबसीरीज 'मॉडर्न लव मुंबई'

'मॉडर्न लव मुंबई' अमेजन प्राइम की नई वेब सीरीज है, जिसकी स्ट्रीमिंग शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। इसमें 6 अलग-अलग कहानियां दिखाई जा रही हैं, जो इसान और उसके अलग-अलग लव कनेक्शन जैसे रोमांटिक, फैमिली और सेक्शुअल को उजागर कर रही हैं।

और पढ़ें...

'द कश्मीर फाइल्स' के बाद बड़े पर्दे पर एक फिर दिखेगा कश्मीरी पंडितों का दर्द, रिलीज के लिए तैयार नई फिल्म

'थंगाबली' निकितन धीर और उनकी पत्नी कृतिका ने किया बेटी के नाम का एलान, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

ऋतिक रोशन- सबा आज़ाद की सोशल मीडिया चैट खींच रही ध्यान, लग रहा उनके रिश्ते को सार्वजनिक किए जाने का अंदाजा

कार्तिक आर्यन से शादी करने के लिए उनकी मां का पीछा करने लगी थी एक फैन, घर का झाडू-पौंछा भी करने को थी तैयार

क्रिकेटर केएल राहुल के साथ बेटी अथिया की शादी की ख़बरों पर आया सुनील शेट्टी का बयान, जानिए क्या कहा?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts