लंबे घूंघट को लेकर भद्दा कमेंट करने वालों पर भड़की 'ये रिश्ता' की एक्ट्रेस, दिया मुंहतोड़ जवाब

Published : Jan 03, 2020, 06:02 PM ISTUpdated : Jan 16, 2020, 11:03 AM IST
लंबे घूंघट को लेकर भद्दा कमेंट करने वालों पर भड़की 'ये रिश्ता' की एक्ट्रेस, दिया मुंहतोड़ जवाब

सार

मोहिना को यूजर का कमेंट इतना बुरा लगा कि उन्होंने जवाब देते हुए लिखा- 'क्रिश्चियन भी शादी के समय अपने चेहरे पर घूंघट रखते हैं और मुस्लिम भी ऐसा ही करते हैं। मुझे लगता है कि ये सब भी अनपढ़ होंगे। घूंघट रखना पुराना राजपूती रिवाज है। जिसका शादी के समय महिलाएं पालन करती हैं। यह मेरे ऊपर थोपा नहीं गया था। मैंने इसे चुना था।' 

मुंबई. टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मोहिना कुमारी का एक कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, मोहिना ने नए साल पर परिवार के साथ एक फोटो शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दीं। इस फोटो में मोहिना पूरे परिवार के साथ नजर आईं लेकिन एक यूजर का ध्यान उनके घूंघट पर गया। सोशल मीडिया पर यह फोटो आने के बाद लोगों ने मोहिना का मजाक बनाना शुरू कर दिया। हर कोई ट्रोल करते हुए मोहिना से बस एक ही सवाल पूछ रहा था कि आखिर किस वजह से उन्होंने अपने चेहरे को छुपा रखा है। उनका लंबा घूंघट देखकर यूजर ने भद्दा कमेंट तक कर डाले।


मोहिना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
अब जाकर मोहिना ने लोगों के इस सवाल का जवाब दे दिया है। ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए मोहिना कुमारी ने लिखा, किसी के बारे में कुछ भी गलत बोलने से पहले ये समझना जरूरी है कि आखिर चल क्या रहा है। दरअसल, एक यूजर ने लिखा था- 'ये ही वो लोग हैं, जो पुरुष प्रधान परंपराओं को फॉलो करते हैं और एजुकेशन भी कभी इन्हें दिमाग नहीं दे सकता है।'

ये बोली मोहिना
मोहिना को यूजर का कमेंट इतना बुरा लगा कि उन्होंने जवाब देते हुए लिखा- 'क्रिश्चियन भी शादी के समय अपने चेहरे पर घूंघट रखते हैं और मुस्लिम भी ऐसा ही करते हैं। मुझे लगता है कि ये सब भी अनपढ़ होंगे। घूंघट रखना पुराना राजपूती रिवाज है। जिसका शादी के समय महिलाएं पालन करती हैं। यह मेरे ऊपर थोपा नहीं गया था। मैंने इसे चुना था।' 

राजधराने से रखतीं है ताल्लुक
आपको बता दें कि मोहिना, रीवा के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। मोहिना उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की बहू बनीं हैं। उन्होंने सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडीशन दिया था। बता दें, मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS