Bigg Boss 15 Grand Finale में Naagin 6 से उठ गया पर्दा, तेजस्वी प्रकाश होंगी अगली नागिन

Published : Jan 30, 2022, 06:26 PM ISTUpdated : Jan 31, 2022, 12:32 AM IST
Bigg Boss 15 Grand Finale में  Naagin 6 से उठ गया पर्दा, तेजस्वी प्रकाश होंगी अगली नागिन

सार

फैंस भी जानने को आतुर हैं कि इस बार कौन सी ऐक्ट्रेस 'नागिन' के रोल में नजर आएंगी। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में इस राज से पर्दा उठ गया है। शो की विजेता नागिन के किरदार में नजर आने वाली हैं।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का विनर कौन होगा इस राज से पर्दा उठ लगा है। इस शो में 'नागिन' सीरियल देखने वाले को सरप्राइज मिला है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने फेमस सीरियल 'नागिन-6' लेकर आनेवाली हैं। लोगों को इंतजार था कि इस बार नागिन के किरदार में कौन नजर आने वाला है। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में लोगों ने अपने 'नागिन' का चेहरा देख लिए हैं। 

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी यादव जब नागिन बनकर परफॉर्म की तब लोगों ने जाना कि 'नागिन 6' में मुख्य किरदार में कौन नजर आनेवाला है। बिग बॉस की विनर तेजस्वी प्रकाश अब 'नागिन 6' में दिखाई देंगी। वो अपनी जहरीली अदाओं से लोगों को घायल करने आने वाली हैं।

अदा खान नागिन-6 में आएंगी नजर

इधर, अदा खान (Adaa Khan) बताया है कि वो  'नागिन 6' का हिस्सा होंगी। अब वो इस सीरियल में मुख्य भूमिका में होगी या फिर किसी और किरदार में इसका खुलासा नहीं हुआ है। अदा खान ने नागिन के लुक (Adaa Khan Naagin 6 Look) में शानदार तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिस पर उन्होंने लिखा, 'आ रही हूं एक बार फिर, नागिन 6'। इसमें उन्होंने एकता कपूर को टैग किया और बसंत पंचमी हैशटैग लिया। 

बसंत पंचमी के दिन शो की लॉन्चिंग

बता दें कि बसंत पंचमी 5 फरवरी को है। इसी दिन नागिन 6 को एकता कपूर लॉन्च करेंगी। ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ इस शो को लॉन्च किया जाएगा। बिग बॉस खत्म होने के बाद उसकी जगह इस शो को लाया जाएगा। 

तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 के मेन किरदार में आ सकती हैं नजर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन-6 में तेजस्वी प्रकाश भी दिखाई दे सकती हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि एकता कपूर 'नागिन' के रोल के लिए नए चेहरे की तलाश में है। उम्मीद की जा रही है कि 'बिग बॉस 15' के बाद तेजस्वी एकता कपूर के सीरियल 'नागिन 6' में बतौर लीड ऐक्ट्रेस नजर आ सकती हैं। 

और पढ़ें:

Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna हुईं Oops मूमेंट का शिकार, शॉर्ट ड्रेस में कर बैठीं ये गलती

Bigg Boss 15 का विनर का ताज इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा? Shweta Tiwari ने गलती से नाम का किया खुलासा

BIGG BOSS 15 FINALE में तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी ने लिया बोल्ड अवतार, देखें कंटेस्टेंट का फाइनल लुक

Bigg Boss Finale: करोड़ों की प्राइज मनी ऐसे हुई कम, इस कंटेस्टेंट तो इनाम के तौर पर मिले महज इतने लाख ही

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 के महल की 8 PHOTOS, कब शुरू होगा शो और फाइनल कंटेस्टेंट्स कौन-जानें सबकुछ
Bigg Boss OTT Update: क्या हमेशा के लिए बंद हुआ शो! चौंका देगी सामने आई वजह