रोड एक्सीडेंट में नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज के दो एक्टर्स की मौत, प्रोडक्शन हाउस ने रोकी शूटिंग

सीरीज की निर्माता कंपनी ने तत्काल प्रभाव से इसकी शूटिंग बंद कर दी है। हालांकि, खुद नेटफ्लिक्स की ओर से दुर्घटना पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

Gagan Gurjar | Published : Jun 19, 2022 11:14 AM IST / Updated: Jun 19 2022, 04:46 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. नेटफ्लिक्स (Netflix) की ओरिजिनल सीरीज 'द चूजन वन' (The Choosen One) के दो अभिनेताओं की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा मैक्सिको में हुआ, जिसमें 6 अन्य लोग घायल हुए हैं। जिन दो अभिनेताओं की मौत हुई है, उनके नाम रैमुंडो गार्डुनो क्रूज और जुआन फ्रांसिस्को गोंजालेज बताए जा रहे हैं। घटना 16 जून को एक रेगिस्तानी रोड पर उस वक्त घटित हुई, जब सभी 8 लोग लोकल एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। सभी क्रू मेंबर्स एक वैन में सवार थे। अचानक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पलट गई।

प्रोडक्शन हाउस ने तुरंत रोका सीरीज का निर्माण 

सीरीज की निर्माता कंपनी रेडरम ने हादसे के बाद 'द चूजन वन' के प्रोडक्शन पर तुरंत रोक लगा दी है। हालांकि, दोबारा इसकी शूटिंग दोबारा कब शुरू होगी, इसकी जानकारी प्रोडक्शन हाउस द्वारा नहीं दी गई है। नेटफ्लिक्स की और से दुर्घटना के संदर्भ में अभी तक को कमेंट नहीं किया गया है। बाजा कैलिफोर्निया के कल्चर डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में घायल 6 लोगों की हालत फिलहाल स्थिर है। मरने वालों के नाम रैमुंडो गार्डुनो क्रूज और जुआन फ्रांसिस्को गोंजालेज हैं। 

कॉमिक बुक पर बेस्ड है 'द चूजन वन'

द चूजन वन एक ब्राजीलियन थ्रिलर सीरीज है, जिसे पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था। यह सीरीज कॉमिक बुक सीरीज 'अमेरिकन जीजस' बार आधारित है, जिसके लेखक मार्क मिलर और पीटर ग्रॉस हैं। सीरीज के डिस्क्रिप्शन की मानें तो यह कहानी एक 12 साल के लड़के की है, जिसे एक अजीब सी दुर्घटना के बाद पता चलता है कि वह लौटा हुआ यीशु मसीह है, जिसे मानवजाति को बचाने के लिए नियत किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस एपिसोडिक सीरीज को एक इंडिपेंडेंट प्रोडक्शन कंपनी द्वारा शूट किया जा रहा है और फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि ताजा दुर्घटना का इसके प्रोडक्शन पर कैसा प्रभाव पड़ता है।

बात 'अमेरिकन जीजस' की करें तो इस कॉमिक बुक के अनुसार, खुद को लौटा हुआ यीशु मसीह मानने वाला 12 साल का लड़का पानी को शराब में बदल सकता है, अपंगों को चला सकता है, यहां तक कि मुर्दे को जीवित भी कर सकता है। वह अपनी किस्मत के साथ कैसे निपटता है और जिस दुनिया को बनाने में हजारों साल लगे, उसका नेतृत्व कैसे करता है, यह इस बुक में पढ़ने को मिलता है।

और पढ़ें...

एक्ट्रेस ने मॉब लिंचिंग से की थी कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की तुलना, अब कहा- बोलने से पहले दो बार सोचूंगी

जब अमिताभ बच्चन का सवाल सुन स्तब्ध रह गए थे उनके पिता, लेकिन जवाब ने कर दिया था बिग बी को शर्मिंदा

सलमान खान ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर करन जौहर भी थे, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

मुकेश खन्ना की सलाह- मुस्लिमों के जुम्मे की तरह हिंदू भी हफ्तें में सामूहिक पूजा का एक दिन तय करें

 

Read more Articles on
Share this article
click me!