सार
यह तब की बात है, जब अमिताभ बच्चन फिल्मों में नहीं आए थे और ग्रैजुएशन कंप्लीट करने के बाद आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते थे। हालांकि, लोगों के सवालों से वे बेहद परेशान हो गए थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में आज पिता के सम्मान का दिन 'फादर्स डे' (Father's Day) धूमधाम से मनाया जा रहा है। महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी चार जनरेशन (पिता, स्वयं, बेटा और पोती) की तस्वीरें शेयर कर इस बारे में पोस्ट लिखी है। बिग बी ने लिखा है, "कल है पिताश्री दिवस!19 जून। ऐसा कहा जा रहा है। प्रतिदिन पिताश्री दिवस होता है। ऐसा मैं मानता हूं। चारों तरफ बोलबाला है तो हमने भी बोल दिया। अमिताभ-अभिषेक-आराध्या।"
लेकिन क्या आप जानते हैं कि फादर्स डे पर इतनी सुंदर पोस्ट करने वाले अमिताभ बच्चन ने एक बार अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से ऐसा सवाल पूछ लिया था कि वे कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए थे।
ऐसा क्या पूछा था अमिताभ बच्चन ने?
इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में किया था। उनके मुताबिक़, ग्रैजुएशन पूरी करने के बाद वे आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते थे। लेकिन उन्हें उस वक्त समझ नहीं आ रहा था कि साइंस में ग्रैजुएशन करने के बाद कौनसी नौकरी करें और लोग अक्सर उनसे पूछा करते थे कि वे आगे क्या करने वाले हैं? दोस्तों के बीच भी अक्सर इसी बात को लेकर चर्चा होती थी। इन सब बातों से बिग बी इतने परेशान हुए कि उन्हें अपने पैदा होने पर अफ़सोस होने लगा। एक रात इसी कशमकश में उन्होंने अकड़ के साथ पिता से पूछ लिया, "आपने मुझे पैदा ही क्यों किया?" बिग बी का सवाल सुनकर हरिवंश राय बच्चन एकदम स्तब्ध रह गए। उन्होंने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया, बल्कि वहां से चुपचाप चले गए।
सुबह जवाब मिला तो शर्मिंदा हो गए थे बिग बी
अगली सुबह जब अमिताभ बच्चन नींद से जागे तो उन्हें अपने टेबल पर एक चिट्ठी मिली, जो बेशक हरिवंश राय बच्चन की थी। इस चिट्ठी में एक कविता लिखी हुई थी, जिसे पढ़कर बिग बी को अपने सवाल पर काफी शर्मिंदगी हुई थी। हरिवंश राय बच्चन ने जो कविता लिखी, वह कुछ इस प्रकार थी-
"जिंदगी और जमाने की कशमकश से घबराकर मेरे बेटे मुझसे पूछते हैं कि हमें पैदा क्यों किया था? और मेरे पास इसके सिवाय कोई जवाब नहीं है कि मेरे बाप ने मुझसे बिना पूछे मुझे क्यों पैदा किया था? और मेरे बाप को उनके बाप ने बिना पूछे उन्हें और उनके बाबा को बिना पूछे उनके बाप ने उन्हें? जिंदगी और जमाने की कशमकश पहले भी थी, आज भी है शायद ज्यादा...कल भी होगी, शायद और ज्यादा...तुम ही नई लीक रखना, अपने बेटों से पूछकर उन्हें पैदा करना।"
और पढ़ें...
सलमान खान ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर करन जौहर भी थे, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
मुकेश खन्ना की सलाह- मुस्लिमों के जुम्मे की तरह हिंदू भी हफ्तें में सामूहिक पूजा का एक दिन तय करें