Bigg Boss 15 की ट्रॉफी छोड़ पैसों का ब्रीफकेस लेकर शो से निकले Nishant Bhatt, टॉप 4 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

Published : Jan 30, 2022, 08:38 PM ISTUpdated : Jan 30, 2022, 08:47 PM IST
Bigg Boss 15 की ट्रॉफी छोड़ पैसों का ब्रीफकेस लेकर शो से निकले Nishant Bhatt, टॉप 4 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

सार

फिनाले में बिग बॉस के घर में पूर्व विनर श्वेता तिवारी, गौहर खान, गौतम गुलाटी, उर्वशी ढोलकिया और रुबीना दिलैक पहुंची। उनके साथ ब्रीफकेस था। जिसमें 10 लाख रुपए थे। इस रुपए को निशांत भट्ट ने लेने का फैसला किया। 

मुंबई. बिग बॉस ओटीटी (Bigg boss OTT) से निकलकर बिग बॉस का विनर बनने का सपना लेकर निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) पहुंचे थे। लेकिन फिनाले में पहुंचने के बावजूद उन्होंने एक शॉकिंग फैसला लिया। वो फैसला था  बीबी ट्रॉफी को छोड़ पैसों का ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर निकलने का। कोरियोग्राफर निशांत को फिनाले में टॉप 5 में जगह मिल गई थी। लेकिन उन्होंने आगे जाने का इरादा बदल दिया। 

फिनाले में बिग बॉस के घर में पूर्व विनर श्वेता तिवारी, गौहर खान, गौतम गुलाटी, उर्वशी ढोलकिया और रुबीना दिलैक पहुंची। उनके साथ ब्रीफकेस था। जिसमें 10 लाख रुपए थे। पूर्व विनर ने टॉप 5 कंटेस्टेंट ( तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी) को ऑफर किया कि जो भी चाहे वो इस बैग को लेकर इस गेम से बाहर हो सकता है। 

10 लाख रुपए ले विनर के रेस से खुद को बाहर किए निशांत

उन्होंने घरवालों को सोचने का मौका दिया। काफी सोच विचार करने के बाद निशांत भट्ट ने आगे जाने का विचार छोड़कर रुपयों से भरा ब्रीफकेस लेने फैसला किया। उन्हें शायद लगा कि इतने मजबूत दावेदारों के बीच वो इस गेम को नहीं जीत पाएंगे इसलिए उन्होंने आगे जाने का मोह त्याग कर 10 लाख रुपए अपने साथ ले जाना बेहतर समाझा। निशांत ने कहा कि वो यहां तक पहुंचकर खुद को विनर ही मानते हैं। घर के बाहर उन्हें मम्मी पापा से मिलना है। इसके बाद बाकी बचे कंटेस्टेंट को उन्होंने बधाई दी।

प्राइज मनी से 10 लाख रुपए कट जाएगी

बता दें कि 10 लाख रुपये विनर की प्राइज मनी से काटे जाएंगे। निशांत के इस फैसले से टॉप 4 में बचे कंटेस्टेंट हैरान थे। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश इसे लेकर आपस में बात करते नजर आएं। तेजस्वी ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि निशांत ऐसा करेगा। मुझे लगा था कि पांचों फिनाले में होंगे और प्राइज मनी पूरी रहेगी। वहीं प्रतीक ने कहा कि उसने पहले से मन बना रखा था।

ओटीटी में निशांत विनर बनने के बेहद करीब थे

बता दें कि निशांत भट्ट बिग बॉस ओटीटी में सेकंड रनरअप थे। वहां वो गेम नहीं जीत पाए थे। लेकिन बिग बॉस 15 को जीतने का ख्वाब लेकर वो यहां आए थे। इस तरह विनर की रेस से बाहर होने पर उनके फैंस थोड़े दुखी जरूर होंगे।

और पढ़ें:

Bigg Boss 15 Grand Finale में Naagin 6 से उठेगा पर्दा, नई नागिन से रूबरू होगा पूरा देश

Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna हुईं Oops मूमेंट का शिकार, शॉर्ट ड्रेस में कर बैठीं ये गलती

Bigg Boss 15 का विनर का ताज इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा? Shweta Tiwari ने गलती से नाम का किया खुलासा

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस