
एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियो 'तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं' की वजह से चर्चा में हैं, जिसमें वे पहली बार अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने हाल ही में यह गाना लॉन्च किया और मीडिया के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने इस दौरान इच्छा जाहिर की कि 'बिग बॉस 16' में शादी करना चाहती हैं। उनके मुताबिक़, अगर उन्हें शो में जाने का मौका मिला तो वे वहां सलमान खान से उनका निकाह कराने की गुजारिश करेंगी।
क्या 'बिग बॉस 16' में दिखेंगी राखी?
एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में जब राखी से पूछा गया कि वे बॉयफ्रेंड आदिल के साथ 'बिग बॉस 16' में दिखना पसंद करेंगी? तो जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता। यह जनता के हाथ में है। सलमान भाई के हाथ में है। कलर्स (चैनल) के हाथ में हैं। लोगों ने मुझे हमेशा रोते-धोते हुए देखा है। मेरा रोमांटिक एंगल, प्यार, वो देखा ही नहीं है कभी। और मुझे वैसे कोई लड़का मिला ही नहीं। लास्ट टाइम जो था, वो एक्सपीरियंस बहुत बुरा रहा। डिजास्टर रहा। लेकिन तब मेरे पास आदिल नहीं था। आदिल का दूसरा नाम ही प्यार है, लव है, रोमांस है।"
सिंगल जाएंगे, मिंगल होकर आएंगे
राखी ने आगे कहा, "अगर इस बार हमें 'बिग बॉस 16' में जाने का मौका मिलता है कपल के तौर पर तो इस बार हम जाएंगे, प्यार भी करेंगे और मस्ती भी करेंगे। और सलमान भाई को बोलेंगे कि अब मेरा कन्यादान कर दो भाई जल्दी से। निकाह करवा दो जल्दी से। बस सिंगल जाएंगे और मिंगल होकर बाहर निकलेंगे।"
सभी रियलिटी शोज में दिखने की ख्वाहिश
इसी बातचीत में जब राखी से पूछा गया कि क्या वे आदिल के साथ 'झलक दिखला जा' या 'नच बलिए' जैसे डांसिंग रियलिटी शो में हिस्सा लेंगी तो उन्होंने कहा, "आदिल मेरा प्यार है। मेरी जिंदगी है। मेरी सांसें हैं, मेरा DNA है, मेरा कलेजा है, मेरा फेफड़ा है, मेरी किडनी है। आदिल मेरे लिए सबकुछ है। इसलिए मैं उनके साथ 'नच बलिए' और 'झलक दिखला जा' निश्चित तौर पर करना पसंद करूंगी। मैं उनके साथ 'बिग बॉस' समेत सभी रियलिटी शो करना पसंद करूंगी।"
मई में उजागर किया था अपना रिश्ता
राखी सावंत ने इसी साल मई में मीडिया को अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के बारे में बताया था। उन्होंने एक इंटरेक्शन में कहा था कि मैसूर बेस्ड बिजनेसमैन आदिल दुर्रानी ने उन्हें BMW कार के साथ प्रपोज किया था। राखी के मुताबिक़, आदिल ने उन्हें दुबई में एक घर भी खरीदकर दिया है। आदिल और राखी का पहला म्यूजिक वीडियो 10 सितम्बर को रिलीज है, जिसके बोल तनवीर गाजी ने लिखे हैं और इसे आवाज़ अल्तमश फरीदी ने है।
और पढ़ें...
'फिल्म इंडस्ट्री वालों को सिर्फ वर्जिन लड़की चाहिए, जब महिमा चौधरी ने खोला था बॉलीवुड का काला चिट्ठा
सनी देओल ने ना फिल्म की, ना ही साइनिंग अमाउंट लौटाया, प्रोड्यूसर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सलमान खान को लड़की ने मारा था थप्पड़, ये 7 सेलेब्स भी पिटे, दो की पब्लिकली जमकर हुई थी पिटाई
BIGG BOSS WINNERS: कोई सालों से गायब तो किसी का हो चुका निधन, शो के 15 विजेताओं का अब ऐसा है हाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।