पुलिस थाने पहुंचकर फूट-फूटकर रोईं राखी सावंत, एक्स-हसबैंड पर लगाए कई गंभीर आरोप

Published : Jun 12, 2022, 11:08 AM ISTUpdated : Jun 13, 2022, 10:30 AM IST
पुलिस थाने पहुंचकर फूट-फूटकर रोईं राखी सावंत, एक्स-हसबैंड पर लगाए कई गंभीर आरोप

सार

बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंचीं राखी सावंत ने दावा किया है उनका एक्स-हसबैंड रितेश सिंह उनकी जिंदगी बर्बाद करना चाहता है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने कथित एक्स-हसबैंड रितेश सिंह के पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कुछ महीने पहले रितेश से अलग हो चुकीं राखी सावंत को शनिवार को बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के बाहर देखा गया। राखी बुरी तरह रो रही थीं और आरोप लगा रही थीं कि रितेश ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक कर लिए हैं। एक इंटरव्यू में राखी और आदिल ने पूरे मामले के बारे बारे में विस्तार से बताया है।

मेरे एक्स-हसबैंड ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है : राखी 

ई-टाइम्स से बातचीत में राखी ने कहा, "मैं पुलिस स्टेशन आई थी, क्योंकि मेरे पूर्व पति ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। उसने मेरे इंस्टाग्राम, फेसबुक और जीमेल अकाउंट हैक कर लिए हैं। उसने मेरे सभी अकाउंट्स में अपना नंबर और नाम डाल दिया है। जब हम साथ थे, तब वह मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल कर रहा था। जब हम अलग हो गए, तब भी मैंने पासवर्ड नहीं बदला था। मैंने सोचा कि हम सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग हुए हैं। इसलिए वह मुझसे किसी तरह का बदला नहीं लेगा। लेकिन वह बदला लेने के मूड में है। उसने मुझसे साफ़ कहा है कि वह मुझे बर्बाद कर देगा। आज हम सभी इंस्टाग्राम से पैसे कमा रहे हैं और उसने उसे हैक कर लिया है।"

राखी लॉग इन नहीं कर रहीं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स

राखी के बॉयफ्रेंड आदिल के मुताबिक़, उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट्स लॉग इन करने की कोशिश की, जो असफल रही। वे इसका ऑथेंटिक पासवर्ड नहीं बना पा रहे हैं। क्योंकि रितेश ने उसमें अपना जीमेल अकाउंट जोड़ दिया है। सभी पासवर्ड और OTP रितेश के पास जा रहे हैं। आदिल के मुताबिक़, राखी अपना गूगल पे या फोन पे तक का इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं।

कलर्स और सलमान के साथ रिश्ते खराब कराना चाहता है रितेश

राखी ने इस बातचीत में बताया कि रितेश उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से अभद्र भाषा में पोस्ट कर रहा है और उनके फोन या मैसेज के जवाब  भी नहीं दे रहा है। वे कहती हैं, "मैंने उससे गुजारिश की है कि मुझे परेशान न करे। लेकिन चूंकि मैं अब आदिल के साथ हूं, इसलिए  वह मेरे पास वापस आना चाहता है।"

राखी आगे कहती हैं, "वह मेरे अकाउंट से कलर्स टीवी के बारे में बकवास लिख रहा है। उन्हें लगेगा कि यह सब मैं लिख रही हूं। वह मुझे चैनल द्वारा बैन कराना और सलमान खान भाई के साथ मेरे रिश्ते को बर्बाद करना चाहता है। उसने पिछली बार मुझसे कहा था कि तुम 'बिग बॉस' में मेरी वजह से जा पाई थीं। अब मैं देखता हूं कि तुम आदिल के साथ 'बिग बॉस' में कैसे जा सकती पाती हो?"

रितेश ने 10 केस करने और ताउम्र जेल में सड़ाने की धमकी दी है 

राखी ने यह दावा भी  किया है कि रितेश ने उनकी जिन्दगी बर्बाद करने, उनके खिलाफ बिहार में 10 केस फाइल करने और ताउम्र जेल में सड़ाने की धमकी दी है। फूट-फूटकर रोई राखी सावंत ने कहा, "जिस दिन से मैं आदिल के साथ आई हूं, उसी दिन से रितेश मेरे लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। उसने मुझे धोखा दिया। जिस वक्त उसने मुझसे शादी की, तब वह पहले से शादीशुदा था। मैं बिग बॉस में गई और उसकी पूरी कहानी सामने आ गई। फिर भी मैंने उसे माफ़ कर दिया। उसके खिलाफ कोई केस फाइल नहीं किया। मैंने कुछ भी नहीं किया। आज मैं आदिल के साथ हूं तो उसे जलन हो रही है। उससे मेरी शादी एक तरीके से गैरकानूनी थी, इसलिए मैंने उसे सजा देने की चिंता नहीं की। लेकिन वह बस मुझे परेशान करना चाहता है। मैं थाने में मदद मांगने आई, क्योंकि वह बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। मेरे घर में जो नौकरानी थी, उसे उसी ने हायर किया था। वह हमेशा उसे फोन करता था और मेरे बारे में पूछता रहता था। उसने मुझे जो ज्वैलरी दी, वह भी नकली थी। लेकिन मैंने इसके बारे में कोई परवाह नहीं की। मैं बस इतना चाहती हूं कि वह मुझे अकेला छोड़ दे।"

इसी साल फ़रवरी में रितेश से सेपरेशन अनाउंस किया था

रखी सावंत ने इसी साल 14 फ़रवरी को सोशल मीडिया के जरिए रितेश सिंह के साथ अपने अलगाव का अनाउंसमेंट किया था। गौरतलब है कि'बिग बॉस' के 15वें सीजन में जब राखी बतौर कंटेस्टेंट पहुंची थीं, तब उन्होंने रितेश सिंह का परिचय अपने पति के रूप में कराया था।

और पढ़ें...

7 साल के सबसे बुरे दौर में अक्षय कुमार, रिपोर्ट कार्ड में देखें 2021 तक कैसे रहे बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी

सोनम कपूर ने फिर अजीबो-गरीब तरीके से दिखाया बेबी बंप, फोटो देख झल्लाए लोग बोले- क्या बेशर्मी मचा रखी है?

Real Life में भी काफी बोल्ड हैं 'आश्रम 3' की बबिता, खुद बताया था बॉबी देओल संग इंटिमेट सीन शूट करने का तरीका

कंडोम बेचकर भी फिल्म को बचा नहीं सकीं नुसरत भरूचा, पहले ही दिन कैंसल हुए 'जनहित में जारी' के शो

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल