- Home
- Entertianment
- TV
- Real Life में भी काफी बोल्ड हैं 'आश्रम 3' की बबिता, खुद बताया था बॉबी देओल संग इंटिमेट सीन शूट करने का तरीका
Real Life में भी काफी बोल्ड हैं 'आश्रम 3' की बबिता, खुद बताया था बॉबी देओल संग इंटिमेट सीन शूट करने का तरीका
- FB
- TW
- Linkdin
'आश्रम' में बॉबी देओल के साथ त्रिधा चौधरी के गर्मागर्म सीन की चर्चा अक्सर होती है। खासकर सीरीज के पहले सीजन में उनके द्वारा दिए गए सीन्स ने ख़ूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन ये सीन शूट कैसे हुए थे? इसका खुलासा खुद त्रिधा ने एक बातचीत में किया था।
उन्होंने कहा था, "कम ही लोग ऐसा समझते हैं कि एक्टर्स सिर्फ पर्दे पर अपना रोल निभाते हैं। असल में ऐसा कुछ नहीं होता। लोग नहीं जानते कि इस तरह के सीन कैसे शूट किए जाते हैं।"
त्रिधा ने बातचीत में बताया था कि आश्रम में उनके सीन तकिए की मदद से शूट किए गए थे और उस वक्त वहां बहुत से लोग मौजूद थे।
त्रिधा ने कहा था, "बॉबी देओल शादीशुदा इंसान हैं और मैं उनकी तारीफ़ करना चाहूंगी कि शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया। यही वजह है कि मैं इन सीन्स को करने के दौरान बिलकुल भी नर्वस नहीं थी।"
'आश्रम' फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने से पहले त्रिधा 'स्पॉटलाइट', 'शेई जे होलुद पाखी' और 'दूल्हा वांटेड' जैसी वेबसीरीज में काम कर चुकी थीं और बाद में उन्हें 'द चार्जशीट : इनोसेंट ऑर गिल्टी' और 'बंदिश बैंडिट' में देखा गया।
एक बातचीत में उन्होंने कहा था कि उन्होंने आश्रम के ऑडिशन नहीं दिया था। प्रकाश झा ने उनकी पहले की प्रोफाइल देखी, जो उन्हें पसंद आई। बाद में उन्होंने उन्हें 'आश्रम' में कास्ट कर दिया।
त्रिधा चौधरी का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग एमपी बिरला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से की है और स्कॉटिश चर्च कॉलेज से उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी में ग्रैजुएशन की डिग्री प्राप्त की है।
त्रिधा ने हिंदी टीवी सीरियल्स और वेबसीरीज के अलावा बंगाली और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। 2011 में उन्हें कलकत्ता टाइम्स फ्रेश फेस टाइटल मिला था।
2013 में उन्होंने डायरेक्टर सृजित मुखर्जी के निर्देशन में बनी ' Mishawr Rawhoshyo' से बांग्ला फिल्मों में डेब्यू किया था और 2015 में उनकी पहली तेलुगु फिल्म 'सूर्या वर्सेज सूर्या' रिलीज हुई थी।
त्रिधा ने 2016 में सीरियल 'दहलीज' से हिंदी टीवी सीरियल्स की दुनिया में कदम रखा और यह उनका अब तक का इकलौता टीवी शो है।
और पढ़ें...
कंडोम बेचकर भी फिल्म को बचा नहीं सकीं नुसरत भरूचा, पहले ही दिन कैंसल हुए 'जनहित में जारी' के शो