
एंटरटेनमेंट डेस्क. देशभर में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुड़े सेलेब्स ने भी अपने-अपने अंदाज़ में अपने फैन्स को शुभकामनाएं दीं। रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' में माता सीता का रोल कर चुकीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने तिरंगे के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं। हालांकि, इसके साथ वे ऐसा ब्लंडर कर गईं, जिसकी वजह से उनकी जमकर थू-थू हो रही है। दरअसल, दीपिका ने तस्वीर के कैप्शन में शुभकामना संदेश के साथ पाक PMO को टैग कर दिया है। आप भी देखिए पोस्ट....
दीपिका की पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा है, "हे प्रभु कहां आप? अब तो अवतार लेना ही होगा।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "हे माते, ये आपकी कैसी माया है? इन असुरों के मंत्री को किस कारण टैग किया है आपने?"
एक यूजर ने दीपिका का मजाक उड़ाते हुए 'रामायण' से लक्ष्मण (सुनील लहरी) की एक तस्वीर शेयर कर मीम बनाई है, जिस पर लिखा है, "बातें छोड़िये भैया, शस्त्र उठाइये।"
एक यूजर ने लिखा है, "मैडम क्या पाकिस्तान को बधाई दिए बिना आपका स्वाधीनता दिवस नहीं मनता? आखिर ये फ़िल्मी दुनिया के लोगों को हो क्या गया है? ये कौनसा पाकिस्तान प्रेम जाग रहा है आपका? क्या आपको बुढापे में अपना बहिष्कार कराना अच्छा लगता है? आप मेरे सवालों का तर्क संगत उत्तर दीजिए। अगर आप सच में एक कलाकार हैं।"
एक यूजर ने लिखा है, "ये सीता जी को क्या हो गया है, रावण को सलाम कर रही हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "बहन ये सिर्फ कलाकार हैं और कलाकारों को भगवान से जोड़कर देखना बिल्कुल भी ठीक नहीं। पता नहीं अंदर क्या ही मेल हो सकता है।"
एक यूजर ने लिखा है, "सीता माता रावण को क्यों टैग कर रहे हो?" इस पर एक अन्य यूजर ने सवाल लिखा है, "कुछ प्रयोजन होगा वत्स।"
बता दें कि दीपिका चिखलिया 'रामायण' के अलावा 'भगवान दादा', 'घर का चिराग', 'रुपए दस करोड़', 'खुदाई', 'ग़ालिब' और 'बाला' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
और पढ़ें...
उम्मीद ना थी 'लाल सिंह चड्ढा' का ऐसा हाल होगा...सदमे में आमिर खान, डिस्ट्रीब्यूटर्स ने रखी डिमांड
नए पोस्टर के साथ 'SALAAR' की रिलीज डेट का एलान, जानिए सिनेमाघरों में कब आएगी प्रभास की यह फिल्म?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।