चूल्हे पर खाना बनाती दिखी Ramayan की सीता Dipika Chikhlia, तो फैन्स ने पूछा- क्या फिर वनवास पर हैं माता?

बात रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) की करें तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे चूल्हे पर खाना बनाती नजर आ रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2022 3:08 AM IST

मुंबई. देशभर में कोरोना की दहशत है। आमजन से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स तक इसका शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं कई मेकर्स ने तो कोरोना की वजह से अपनी फिल्मों की रिलीज तक टाल दी है। आपको बता दें कि 2020 में कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान टीवी पर रामायण (Ramayan) सीरियल का प्रसारण किया गया था। तभी से रामायण में लीड रोल प्ले करने वाले स्टार्स भी लाइम लाइट में गए थे। बात रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) की करें तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे चूल्हे पर खाना बनाती नजर आ रही है। उनके इस वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 


दीपिका का देसी अंदाज
सामने आए वीडियो में दीपिका चिखलिया का देसी अंदाज नजर आ रहा है। वो लकड़ी के लट्ठों पर खाना बनाती दिख रही हैं। हालांकि, वे कहां है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। दरअसल, इस वीडियो ने फैन्स को रामायण की याद दिला दी है। एक यूजर ने लिखा- सीता जी वनवास काल में भी ऐसे ही खाना बना रही थीं। एक अन्य ने लिखा- क्या सीता माता फिर से वनवास में हैं। एक ने कमेंट किया- रामायण का वो सीन याद आ गया, जिसमें आप लव कुश के साथ जंगल से लकड़ियां लाकर खाना बना रही होती हैं। बता दें कि रामायण का प्रसारण जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक हुआ था। उस वक्त ये शो सुपरहिट रहा था। सीरियल का प्रसारण रविवार को होता था और जब ये सीरियल प्रसारित होता था तो सड़कों पर सन्नाटा हो जाता था।

Latest Videos


आसानी से नहीं मिला था सीता का रोल
दीपिका को सीता का रोल आसानी से नहीं मिला था। इसके लिए करीब 25 आर्टिस्टों ने एक साथ स्क्रीन टेस्ट दिया था। टेस्ट में संवाद अदायगी से लेकर चेहरे के हाव-भाव, चलने फिरने के तरीकों तक पर गौर किया गया था। इस रोल ने दीपिका की जिंदगी बदल कर रख दी। सीता के किरदार को निभाने के बाद वे भारत में घर-घर में पूजी जाने लगीं थी। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी हो गई थी कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उन्हें अपने घर दावत पर बुलाया। सीता का रोल निभाने के बाद चाहकर भी दीपिका माता सीता की इमेज से बाहर नहीं निकल पाईं। 


- दीपिका ने रामायण में आने से पहले कई फिल्मों में काम किया था। वे 'भगवान दादा' (1986), 'रात के अंधेर में' (1987), 'खुदाई' (1994), 'सुन मेरी लैला' (1985), 'चीख' (1986), 'आशा ओ भालोबाशा' (बंगाली, 1989) और 'नांगल' (तमिल, 1992) में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं। इनमें से ज्यादातर फिल्में बी-ग्रेड थीं। 2017 में दीपिका ने गुजराती सीरियल 'छुटा छेड़ा' से पर्दे पर वापसी की थी। उन्होंने डायरेक्टर मनोज गिरी की फिल्म 'गालिब' में भी काम किया है।

ये भी पढ़ें
एक फोन कॉल ने फेर दिया था Akshay Kumar सारी उम्मीदों पर पानी, झटका लगते ही चूर-चूर हो गए थे सारे सपने

Republic Day 2022: पिछले 10 सालों में गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुईं ये 8 फिल्में, जानें क्या रहा इनका हाल

इस हालत में पहली बार होने वाली सास से मिले थे Kareena Kapoor के ननदोई, दामाद को देखते ही ऐसा था रिएक्शन

गोद में बेटी और दो-दो बैग लिए हैरान-परेशान दिखी Shilpa Shetty, बिखरे बाल और घर के कपड़ों में यहां आई नजर

Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज

Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां