चूल्हे पर खाना बनाती दिखी Ramayan की सीता Dipika Chikhlia, तो फैन्स ने पूछा- क्या फिर वनवास पर हैं माता?

Published : Jan 26, 2022, 08:38 AM IST
चूल्हे पर खाना बनाती दिखी Ramayan की सीता Dipika Chikhlia, तो फैन्स ने पूछा- क्या फिर वनवास पर हैं माता?

सार

बात रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) की करें तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे चूल्हे पर खाना बनाती नजर आ रही है।

मुंबई. देशभर में कोरोना की दहशत है। आमजन से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स तक इसका शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं कई मेकर्स ने तो कोरोना की वजह से अपनी फिल्मों की रिलीज तक टाल दी है। आपको बता दें कि 2020 में कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान टीवी पर रामायण (Ramayan) सीरियल का प्रसारण किया गया था। तभी से रामायण में लीड रोल प्ले करने वाले स्टार्स भी लाइम लाइट में गए थे। बात रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) की करें तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे चूल्हे पर खाना बनाती नजर आ रही है। उनके इस वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 


दीपिका का देसी अंदाज
सामने आए वीडियो में दीपिका चिखलिया का देसी अंदाज नजर आ रहा है। वो लकड़ी के लट्ठों पर खाना बनाती दिख रही हैं। हालांकि, वे कहां है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। दरअसल, इस वीडियो ने फैन्स को रामायण की याद दिला दी है। एक यूजर ने लिखा- सीता जी वनवास काल में भी ऐसे ही खाना बना रही थीं। एक अन्य ने लिखा- क्या सीता माता फिर से वनवास में हैं। एक ने कमेंट किया- रामायण का वो सीन याद आ गया, जिसमें आप लव कुश के साथ जंगल से लकड़ियां लाकर खाना बना रही होती हैं। बता दें कि रामायण का प्रसारण जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक हुआ था। उस वक्त ये शो सुपरहिट रहा था। सीरियल का प्रसारण रविवार को होता था और जब ये सीरियल प्रसारित होता था तो सड़कों पर सन्नाटा हो जाता था।


आसानी से नहीं मिला था सीता का रोल
दीपिका को सीता का रोल आसानी से नहीं मिला था। इसके लिए करीब 25 आर्टिस्टों ने एक साथ स्क्रीन टेस्ट दिया था। टेस्ट में संवाद अदायगी से लेकर चेहरे के हाव-भाव, चलने फिरने के तरीकों तक पर गौर किया गया था। इस रोल ने दीपिका की जिंदगी बदल कर रख दी। सीता के किरदार को निभाने के बाद वे भारत में घर-घर में पूजी जाने लगीं थी। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी हो गई थी कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उन्हें अपने घर दावत पर बुलाया। सीता का रोल निभाने के बाद चाहकर भी दीपिका माता सीता की इमेज से बाहर नहीं निकल पाईं। 


- दीपिका ने रामायण में आने से पहले कई फिल्मों में काम किया था। वे 'भगवान दादा' (1986), 'रात के अंधेर में' (1987), 'खुदाई' (1994), 'सुन मेरी लैला' (1985), 'चीख' (1986), 'आशा ओ भालोबाशा' (बंगाली, 1989) और 'नांगल' (तमिल, 1992) में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं। इनमें से ज्यादातर फिल्में बी-ग्रेड थीं। 2017 में दीपिका ने गुजराती सीरियल 'छुटा छेड़ा' से पर्दे पर वापसी की थी। उन्होंने डायरेक्टर मनोज गिरी की फिल्म 'गालिब' में भी काम किया है।

ये भी पढ़ें
एक फोन कॉल ने फेर दिया था Akshay Kumar सारी उम्मीदों पर पानी, झटका लगते ही चूर-चूर हो गए थे सारे सपने

Republic Day 2022: पिछले 10 सालों में गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुईं ये 8 फिल्में, जानें क्या रहा इनका हाल

इस हालत में पहली बार होने वाली सास से मिले थे Kareena Kapoor के ननदोई, दामाद को देखते ही ऐसा था रिएक्शन

गोद में बेटी और दो-दो बैग लिए हैरान-परेशान दिखी Shilpa Shetty, बिखरे बाल और घर के कपड़ों में यहां आई नजर

Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज

Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?
OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई ये 5 फिल्में, एक BOX OFFICE पर कमा चुकी 340% प्रॉफिट