शाहिद कपूर की पहली वेबसीरीज 'फर्जी' का ट्रेलर आउट, शानदार डायलॉग्स, जानदार एक्टिंग ने जीता दिल

'कबीर सिंह' जैसी शानदार फिल्म में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके शाहिद कपूर की 'फर्जी' एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें वे पहली बार साउथ इंडियन फिल्मों के स्टार विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर अपकमिंग वेबसीरीज 'फर्जी' (Farzi) का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। राज एंड डीके के निर्देशन में बनी इस वेबसीरीज से शाहिद कपूर OTT प्लेटफॉर्म पर कदम रख रहे हैं। शानदार डायलॉग डिलीवरी और जानदार अदाकारी से भरी इस वेब सीरीज में साउथ इंडियन फिल्मों के स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), राशि खन्ना (Rashi Khanna), बॉलीवुड के दिग्गज स्टार के.के. मेनन (K K Manon), जाकिर हुसैन (Zakir Husain) और अमोल पालेकर (Amol Palekar) जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है।

ऐसी है फर्जी की कहानी 

Latest Videos

इस थ्रिलर की कहानी चूहे-बिल्ली की दौड़ की तरह है, जिसमें शाहिद कपूर का किरदार ठग का है, जो अपने सपने पूरे करने के लिए नकली नोट छापना शुरू करता है। वहीं विजय सेतुपति का रोल एक इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर का है, जो ठग को पकड़ने निकला है। सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत जबर्दस्त डायलॉग के साथ होती है। इसमें शाहिद कपूर को नोटों के बिस्तर पर गिरते दिखाया गया है, जिसके बैकग्राउंड में उनकी आवाज़ में एक डायलॉग चल रहा है। वे कह रहे हैं, "पैसों से खुशियां नहीं खरीद सकते। ये डायलॉग सिर्फ वो लोग मारते हैं, जिनके पास पैसे होते ही नहीं हैं। साला मुझे इतना पैसा कमाना है कि मुझे उसकी इज्ज़त ही नहीं करनी पड़े।"

ये डायलॉग्स भी जबर्दस्त

ट्रेलर के एक सीन में शाहिद कपूर कह रहे हैं, "ये अमीर लोगों ने सिस्टम बनाया है, जिसमें गरीब जिंदगी भर उधार चुकाएगा और अमीर ब्याज खाएगा।" वहीं एक अन्य सीन में वे कह रहे हैं, "हम लोग मिडिल क्लास नहीं हैं, हम लोग मिडिल फिंगर क्लास हैं।" एक सीन में वे कह रहे हैं, "हर आर्टिस्ट का अपना स्टाइल है। लेकिन मैं सबमें एक्सपर्ट हूं, सबकी कॉपी बना सकता हूं।" वहीं विजय सेतुपति एक सीन में कह रहे हैं, "सबके अंदर चोर है, सब चांस के लिए वेट करता है।" विजय सेतुपति और जाकिर हुसैन के बीच हुआ एक संवाद भी दिलचस्प है। जब मिनिस्टर के रोल में नजर आ रहे जाकिर हुसैन कहते हैं, "अबकी गलती हुई तो यूनिट बंद कर दूंगा और तुझे निष्काषित।" इसके जवाब में विजय पूछते हैं, "सर व्हाट इज निष्काषित।" तो जाकिर हुसैन खीझते हुए कहते हैं, "टर्मिनेशन, मिनिस्टर को ट्रांसलेटर बनाकर रखा है।" (वीडियो यहां देखें)

अमेजन प्राइम वीडियो की यह नई वेब सीरीज 10 फ़रवरी से स्ट्रीम होगी। 

और पढ़ें...

'पठान' की फीस, महीने की कमाई, जब फैन्स ने पूछे ऐसे सवाल तो जानिए शाहरुख़ खान ने क्या दिए जवाब

क्या मेंटल हेल्थ से जूझ रही 'गब्बर इस बैक' फेम श्रुति हासन? जानिए एक्ट्रेस ने क्या अपडेट दिया

क्या नाराज हैं SRK संग पहली बार काम कर रहे जॉन अब्राहम? 'पठान' के सवाल पर दिया चौंकाने वाला रिएक्शन

जब पता चला कि चौथी स्टेज का कैंसर है तो ऐसी हो गई थी संजय दत्त की हालत, 2 साल बाद खुद किया खुलासा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी