- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जब पता चला कि चौथी स्टेज का कैंसर है तो ऐसी हो गई थी संजय दत्त की हालत, 2 साल बाद खुद किया खुलासा
जब पता चला कि चौथी स्टेज का कैंसर है तो ऐसी हो गई थी संजय दत्त की हालत, 2 साल बाद खुद किया खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
63 साल के संजय दत्त ने आगे कहा, "मेरी पत्नी, मेरा परिवार या मेरी बहनें कोई भी मेरे आसपास नहीं था।मैं एकदम अकेला था कि अचानक से यह आदमी (डॉक्टर) आया और बोला- 'तुम्हे कैंसर है।' मेरी पत्नी दुबई में थी, इसलिए प्रिया (बहन) मेरे पास आई। मेरा पहला रिएक्शन यह था कि जब आप ऐसा कुछ सुनते हैं तो आपकी पूरी जिंदगी आपकी आंखों के सामने घूम जाती है।"
संजय दत्त ने इस बातचीत के दौरान यह भी बताया कि कैसे उनके परिवार में कैंसर का इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी मां नर्गिस की मौत पैनक्रिएटिक कैंसर से हुई थी और उनकी पत्नी ऋचा शर्मा का निधन ब्रेन कैंसर से हुआ था।
वे कहते हैं, "मैंने पहली बात जो कही, वह यह थी मैं कीमोथेरेपी नहीं लेना चाहता था। अगर मैं मर रहा हूं तो मर जाऊंगा, लेकिन मैं कोई ट्रीटमेंट नहीं चाहता हूं।"
संजय दत्त ने आगे कहा कि जब उन्होंने अपने परिवार को टूटते हुए देखा तो उन्होंने सोचा कि अगर वे (खुद संजय) टूट गए तो परिवार वाले बीमार पड़ जाएंगे। यही वजह है कि उन्होंने कैंसर से लड़ने का फैसला लिया।
अगस्त 2021 में संजय दत्त के कैंसर की बात पहली बार सामने आई थी। दरअसल, सांस लेने में हुई दिक्कत के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके कुछ टेस्ट हुए थे। इस टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद पता चला था कि उन्हें लंग्स कैंसर है। दावा किया गया था कि उन्हें चौथी स्टेज का कैंसर था, जिसके लिए उन्होंने मुंबई के ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज कराया था।
कैंसर डिटेक्ट होने के दो महीने बाद ही संजय दत्त के करीबी दोस्त राज बंसल ने जानकारी दी थी कि वे कैंसर फ्री हो चुके हैं। दरअसल, संजू की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) रिपोर्ट में वे कैंसर फ्री पाए गए थे। पीईटी स्कैन कैंसर की सबसे सटीक जांच मानी जाती है, जिसमें यह पता चलता है कि पीड़ित की कैंसर सेल्स की स्थिति क्या है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त 2022 में तीन हिंदी फिल्मों 'तुलसीदास जूनियर' (OTT), 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' में नजर आए थे। इनमें से एक भी सफल नहीं रही। वहीं, पिछले साल उन्होंने फिल्म 'KGF Chapter 2' से कन्नड़ सिनेमा में भी डेब्यू किया, जो साल 1250 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर ना केवल ब्लॉकबस्टर हुई, बल्कि 2022 की सबसे कमाऊ फिल्म भी बनी।
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों में 'द गुड महाराजा' और 'घुड़चढ़ी' शामिल हैं, जो इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी।
और पढ़ें...
इस डायरेक्टर ने 33 साल में दीं सिर्फ 5 सुपरहिट फ़िल्में, 5 मूवीज तो 10 करोड़ भी नहीं कमा सकीं
लिव-इन रिलेशनशिप में रहना पड़ा था 'आशिकी गर्ल' अनु अग्रवाल को भारी, बोलीं- इसे मुझे तबाह कर दिया
मां बनने के बाद आलिया भट्ट में आए ये बदलाव, एक्ट्रेस बोली- मेरे ब्रेस्ट, स्किन, डर सभी बदल गए
2 साल की बेटी संग अनुष्का शर्मा की UNSEEN PHOTO वायरल, 3 घंटे में 19 लाख से ज्यादा लाइक