शाहरुख खान की वेब सीरीज बेताल पर लगा कहानी चुराने का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

वेब सीरीज से जुड़ी सामने आई खबर में बताया गया कि दो मराठी लेखकों ने बेताल के प्रोड्यूसर्स पर कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने राइटर्स एसोसिएशन में भी दर्ज करवाई है। समीर वाडेकर और महेश गोस्वामी नाम के दो लेखकों का दावा है कि इस वेब सीरीज की कहानी उनकी फिल्म से चुराई गई है। उनका दावा है कि उन्होंने लगभग एक साल पहले अपनी कहानी को रजिस्टर कराया था। यह मामला कोर्ट में है लेकिन सीरिज पर स्टे नहीं लगा है। 

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2020 1:25 PM IST

मुंबई. शाहरुख खान भले ही फिलहाल किसी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं लेकिन वे डिजीटल प्लैटफॉर्म पर धड़ल्ले से काम कर रहे हैं। उनके बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने करीब हफ्तेभर पहले वेब सीरीज 'बेताल' का ट्रेलर लॉन्च किया था, जिसमें विनीत कुमार और अहाना कुमरा लीड रोल में नजर आए थे। इस वेब सीरीज को 24 मई को नेटफिलिक्स पर रिलीज किया गया है, जिसको दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। हालांकि, रिलीज होते ही ये सीरिज विवादों में फंस गई। 


कहानी चोरी का आरोप
वेब सीरीज से जुड़ी सामने आई खबर में बताया गया कि दो मराठी लेखकों ने बेताल के प्रोड्यूसर्स पर कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने राइटर्स एसोसिएशन में भी दर्ज करवाई है। समीर वाडेकर और महेश गोस्वामी नाम के दो लेखकों का दावा है कि इस वेब सीरीज की कहानी उनकी फिल्म से चुराई गई है। उनका दावा है कि उन्होंने लगभग एक साल पहले अपनी कहानी को रजिस्टर कराया था। वो इसे लेकर रेड चिलीज के पास भी गए थे लेकिन बैनर ने उनसे कोई बात नहीं की थी।

Latest Videos

Betaal | Nova série da Netflix com zumbis ganha trailer medonho ...


नहीं लगा स्टे
लेखकों ने यह भी दावा किया है कि 'बेताल' के मेकर्स ने केवल कहानी ही नहीं बल्कि कुछ सीन्स भी चुराए हैं। यह मामला कोर्ट में है लेकिन सीरिज पर स्टे नहीं लगा है। अभी तक शाहरुख की कंपनी की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 


मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
शाहरुख ने कुछ टाइम पहले ही नेटफिलिक्स के साथ हाथ मिलाया है। उनके बैनर तले बनी 'बार्ड ऑफ ब्लड' रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिपॉन्स नहीं मिला था। वहीं, 'बेताल' को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Know About Netflix New Release Web Series Betaal Everything ...

Share this article
click me!

Latest Videos

पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
टाटा ट्रस्ट को मिल गया एक नया चेयरमैन, जानें कौन हैं Noel Tata ?
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result