दुल्हन बनीं शहनाज़ गिल का वीडियो वायरल, सिद्धू मूसेवाला के गाने पर जमकर किया भांगड़ा

Published : Jun 20, 2022, 02:26 PM IST
 दुल्हन बनीं शहनाज़ गिल का वीडियो वायरल, सिद्धू मूसेवाला के गाने पर जमकर किया भांगड़ा

सार

शहनाज़ हाल ही में अहमदाबाद में हुए एक फैशन शो में रैम्प पर वॉक करती नज़र आईं। राजस्थानी दुल्हन के अंदाज़ में रैंप पर उतरीं शहनाज़ ने जब दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का गाना बजते सुना तो वे खुद को भांगड़ा करने से नहीं रोक पाईं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस' (Bigg Boss) की पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को पंजाब की कटरीना कैफ कहा जाता है और लोग उनकी खूबसूरती और अदाओं के दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर शहनाज का एक वीडियो वायल हो रहा है, जिसमें वे दुल्हन के लिवास में रैम्प वॉक करती नज़र आ रही हैं। खास बात यह है कि इस दौरान उन्हें दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने पर भांगड़ा करते भी देखा गया।

खुद शहनाज़ ने शेयर किया वीडियो

यह वीडियो हाल ही में अहमदाबाद में ही एक फैशन शो का है, जिसमें शहनाज दिल्ली बेस्ड फैशन डिजाइनर सामंत चौहान के लिए रैम्प पर उतरी थीं। खुद शहनाज ने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। शहनाज ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "डेब्यू वॉक सही से हो गया। सुपर टैलेंटेड डिजाइनर सामंत चौहान के लिए वॉक। हमें और भी खास बनाने के लिए अहमदाबाद के लोगों का शुक्रिया। आपका आतिथ्य अतुलनीय है।" इसके आगे शहनाज ने बताया है कि उनका मेकअप वरदान नायक ने किया। उनके हेयर स्टाइलिस्ट बलजीत चीमा थे और उन्होंने जो ज्वैलरी पहनी थी, वह Finnati की थी।

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

शहनाज का राजस्थानी दुल्हन वाला अंदाज़ उन्हें चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा है। उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग उन्हें क्वीन और ब्यूटीफुल जैसे कॉम्प्लीमेंट दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "सबसे खूबसूरत पंजाबी दुल्हन।" एक यूजर का कमेंट हैं, "तुम लाल लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही हो।" एक यूजर ने लिखा है, "सबसे ख़ूबसूरत शो स्टॉपर। चमकते सितारे की तरह चमकती रहो।" एक यूजर ने लिखा है, "मुझे तुम पर गर्व है गिल। तुमने पहले ही रैम्प में कमाल कर दिया।" शहनाज के एक पाकिस्तानी फैन ने लिखा है, "सिद्धू का सॉन्ग और आपकी वॉक। माशाअल्लाह। पाकिस्तान से प्यार। सिद्धू मिस यू।"

'कभी ईद कभी दिवाली' में दिखेंगी शहनाज़

शहनाज़ गिल ने 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था और सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थी। दोनों को सिडनाज़ के नाम से जाना जाने लगा था। उन्होंने 2019 में 'सत श्री अकाल इंग्लैंड' से  पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया था। पिछली बार उन्हें 2021 में रिलीज हुइ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा स्टारर पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' में देखा गया था। हिंदी में उनका डेब्यू सलमान खान स्टारर 'कभी ईद कभी दिवाली' से होने जा रहा है, जो तमिल फिल्म 'वीरम' की रीमेक है। यह फिल्म इसी साल 30 दिसंबर को रिलीज होगी।

और पढ़ें...

SHOCKING: वायरस ने बिगाड़ दिया था 'सास बिना ससुराल' की एक्ट्रेस का चेहरा, खुद सुनाई आपबीती

International Yoga day: एक्ट्रेसेस की फिटनेस के पीछे है इन 7 महिलाओं की मेहनत, एक तो बॉलीवुड एक्टर की है भाभी

इन 8 एक्ट्रेसेस की फिटनेस का सीक्रेट है योग, आप भी चाहते हैं इनके जैसा स्लिम फिगर तो फॉलो करें ये Tips

एक्टर बनने से पहले करण देओल को पापा सनी और दादा धर्मेन्द्र ने दी थी यह सलाह, Father's Day पर खुद बताया

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50 में चैंपियन्स की फौज! 8 ऐसे कंटेस्टेंट जो पहले भी जीत चुके शो, एक का रिकॉर्ड करेगा हैरान
अनुपमा की 'राही' का होनेवाला दूल्हा कौन, कैसे एक 'कॉल' से शुरू हुई लव स्टोरी