Sidharth Shukla की मौत से टूट गईं करीबी दोस्त शहनाज गिल, खो बैठी होश, नहीं निकला मुंह से एक भी शब्द

Published : Sep 02, 2021, 01:35 PM IST
Sidharth Shukla की मौत से टूट गईं करीबी दोस्त शहनाज गिल, खो बैठी होश, नहीं निकला मुंह से एक भी शब्द

सार

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। उनके निधन की खबर सुनकर शहनाज गिल काफी शॉक्ड और उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। अपने दोस्त को खोने के गम में वे पूरी तरह से टूट गई है। वे अपने होश खो बैठी है और इतने सदमे में है कि मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला।

मुंबई. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। गुरुवार सुबह उनको कूपर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया था। रिपोर्ट्स मानें तो सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया था। सिद्धार्थ के निधन की खबर मिलते ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपनी शूटिंग रोक दी है। शहनाज काफी शॉक्ड और उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। अपने दोस्त को खोने के गम में वे पूरी तरह से टूट गई है। वे अपने होश खो बैठी है और इतने सदमे में है कि मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला। बता दें कि की दोनों जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद थी। दोनों की दोस्ती बिग बॉस 13 के दौरान शुरू हुई थी। वहीं,  शो के बाद भी दोनों आखिरी तक अच्छे दोस्त रहे। कुछ दिनों पहले ही शहनाज और सिद्धार्थ, बिग बॉस ओटीटी और डांस दीवाने 3 में नजर आए थे। सिद्धार्थ की मौत की खबर सुनकर टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हैरान है। सभी ने सोशल मीडिया के जरिए उनको श्रद्धांजलि दी है।


माधुरी दीक्षित, शाहिर शेख, हिमांशी खुराना, अरमान मलिक, कियारा अडवाणी से लेकर बादशाह, तमन्ना भाटिया, प्रिटी जिंटा तक ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया है। सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त मनोज मुंतशिर ने कहा- मेरी सिद्धार्थ के साथ वैसी ही यादें हैं जैसी एक दोस्त की दोस्त के साथ होती हैं। हमने टीवी के लिए साथ में काफी काम किया है। मैंने कई शो लिखे जिसमें उन्होंने काम किया। सिद्धार्थ को लेकर मुझे लगता है कि मेरे लिखे शब्द ऐसा ही कोई आदमी बोले जिसके अंदर उन शब्दों को कहने समझ हो। वो जमीन से जुड़े हुए इंसान थे, उनकी सबसे अच्छी बात यह थी कि वो स्टारडम और गुरूर से बहुत दूर थे। 


बिग बॉस 13 में उनके साथी और सिंगर राहुल वैद्य ने कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस पर कैसे रिएक्ट करूं। मैं चंडीगढ़ में हूं, मुझे एक फोन कॉल से जानकारी मिली। सिद्धार्थ और मैं काफी बार साथ में जिम में वर्क आउट करते थे। मैं उनकी मां और बहनों से भी मिला हूं। मुझे उन लोगों का चेहरा याद आ रहा है। भगवान उन्हें शक्ति दे इस दुख को सहने की।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की
Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन