सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट का निधन 2016 में हुआ था। वे अपने फार्महाउस पर रहस्यमयी हालत में मृत मिले थे। सोनाली फोगाट के अचानक निधन से उनकी बेटी यशोधरा बिल्कुल अकेली पड़ गई हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आईं भाजपा नेता, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के निधन की खबर सुन सेलेब्स सदमे में हैं। 43 साल की सोनाली उस वक्त गोवा में थीं, जब उन्हें हार्ट अटैक आया। सोनाली के निधन पर टीवी सेलेब्स ने शोक जताया है। 'बिग बॉस 14' में सोनाली के साथ बतौर कंटेस्टेंट नज़र आईं जैसमीन भसीन ने उनकी 15 साल की बेटी को लेकर चिंता जाहिर की है।
वह बहुत जल्दी चली गई : जैसमीन
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में जैसमीन ने कहा, "यह बेहद दुखद है। वह बहुत स्ट्रॉन्ग, स्वीट और बेहद हंसमुख इंसान थी। वह हमेशा मुझे आशीर्वाद देती थी। यह उसके जाने की उम्र नहीं थी। वह बहुत जल्दी चली गई।"
बेटी कैसे मैनेज करेगी?
जैसमीन ने इसके आगे सोनाली की बेटी यशोधरा को लेकर चिंता जताई और कहा, "वह सिंगल पैरेंट थी और उसकी बेटी यशोधरा बहुत छोटी है। वह कैसे मैनेज करेगी। मैं कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं। क्योंकि यह स्वीकार करना बेहद मुश्किल है कि वह अब हमारे बीच नहीं है। मैं हमेशा उसके संपर्क में रहती थी। जो हुआ, वह स्वीकार करने के लिए मुझे कुछ समय चाहिए।"
सेलेब्स ने ट्विटर पर जताया शोक
बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और अभिनेता विंदू दारा सिंह ने लिखा है, "सोनाली फोगाट जी के बारे में सुनकर हैरान हूं। बहुत जल्दी चली गईं। भगवान आत्मा को शांति दे।"
अभिनेता अभिनव शुक्ला ने सोनाली के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, "सोनाली जी के असमय निधन से दुखी और स्तब्ध हूं। उनकी बेटी के लिए दिली संवेदना और प्रार्थना।जिंदगी अप्रत्याशित है। मुझे वह कोट याद आ रहा है कि जिंदगी ऐसे जियो कि यह आखिरी दिन है।"क्योंकि एक दिन आप वाकई जाने वाले हैं। ओम शांति।"
सिंगर मीका सिंह का ट्वीट है, "ओम शांति। बेहद यंग, खूबसूरत और हार्डवर्किंग सोनाली फोगाट जी के निधन के बारे में सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
रेसलर संग्राम सिंह ने दुख जताते हुए लिखा है, "अभी-अभी सोनाली फोगाट जी के अचानक निधन की खबर मिली। भगवान से प्रार्थना है कि वे उनकी आत्मा को शांति और परिवार को शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।"
एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने ट्वीट किया है, "सदमे में हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "खबर सुनकर गहरे सदमे में हूं। सोनाली फोगाट की आत्मा को शांति मिले।"
एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी ने लिखा है, "ओम शांति। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे।"
और पढ़ें...
LAAL SINGH CHADDHA: रिलीज के 2 सप्ताह बाद फिल्म पर पूरी तरह बैन की मांग, जानिए आखिर क्या है वजह?
सोनाली फोगाट के निधन के बाद 'अनाथ' हुई 15 साल की बेटी, 6 साल पहले ही सिर से पिता का साया उठा था