'Cannes के रेड कार्पेट' पर गुत्थी को देख छूटी लोगों की हंसी, बोले- वाह मौज कर दी

गुत्थी बने सुनील ग्रोवर की 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' के रेड कार्पेट से एक मॉर्फ्ड फोटो सोशल मीडिया पर आई है, जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

मुंबई. छोटे पर्दे पर गुत्थी (Gutthi)का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने सोशल मीडिया पर अपने इसी अवतार की एक फोटो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। फोटो में गुत्थी बने सुनील हाल ही में फ़्रांस के फ्रेंच रिवेरा में हुए 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival)  के रेड कार्पेट पर नज़र आ रहे हैं। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, "फ्रेंच रिवेरा में।"

यह है फोटो की सच्चाई

Latest Videos

इससे पहले कि आप इस फोटो को सच मानें, हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह मॉर्फ्ड फोटो है, जिसमें सुनील ग्रोवर ने या उनके किसी फैन ने (जिसे बाद में सुनील ने सोशल मीडिया पर साझा किया) तुर्किश-जर्मन एक्ट्रेस और मॉडल मरयम उज़ेरली के कान्स अपीयरेंस की फोटो पर सुनील ग्रोवर के गुत्थी अवतार के चेहरे को पोस्ट कर तैयार किया है।

खूब हंसा रहा सुनील का यह अवतार

सुनील ग्रोवर की यह फोटो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब हंसा रही है। एक्ट्रेस मुक्ति मोहन ने लाफिंग इमोजी शेयर करते हुए फोटो पर कमेंट किया है, "वाह! शानदार।" मौनी रॉय ने ढेर सारी लाफिंग इमोजी साझा करते हुए लिखा है, "LOL".मुजम्मिल इब्राहिम दिल की इमोजी के साथ लिखते हैं, "तुम मेरी ड्रीम गर्ल हो ब्रो (भाई)।" एस्ट्रोलॉजर संदीप कपूर ने लाफिंग इमोजी के साथ लिखा, "नदिया के पार जैसे ज्यादा लग रहे हो।"अभिनेता रोनित रॉय लिखते हैं, "वाह! तुमने कमाल कर दिया।"

सुनील के फैन्स की बात करें तो एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "पापा का परा।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "क्या बात है सर। क्या बात है। वाह सर मौज कर दी आपने तो। पुरानी गुत्थी देखने को मिली।" एक यूजर का कमेंट है, "गुत्थी जैसी कोई नहीं।" एक यूजर ने लिखा, "कान्स से बेस्ट लुक।" एक यूजर का कमेंट है, "जीरो ग्रेविटी में भी मैं तुम्हारे लिए गिर जाऊंगा।"

सुनील ग्रोवर के कई किरदार पॉपुलर

सुनील ग्रोवर ने टीवी पर लोगों को हंसाने के लिए कई किरदार निभाए हैं, जिनमें से 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में उनके द्वारा निभाया गया गुत्थी का रोल काफी पॉपुलर है। इसके आलावा 'द कपिल शर्मा शो' में उनके डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के रोल को भी दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया है।

पिछली बार 'सन फ्लावर' में दिखे थे

सुनील ने 'प्यार तो होना ही था', 'गजनी', 'जिला गाज़ियाबाद', 'गब्बर इज बैक', 'कॉफ़ी विद डी', और 'भारत' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। पिछली बार उन्हें वेब सीरीज 'सन फ्लावर' में देखा गया था, जो 2021 में स्ट्रीम हुई थी।

और पढ़ें...

KGF Chapter 2 वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी इंडियन फिल्म, जानिए TOP 10 में कौन-कौन शामिल?

PHOTOS : देर रात कान्स से लौटीं ऐश्वर्या राय, सुनसान एयरपोर्ट पर सहमी बेटी आराध्या तो ऐसे बढ़ाई हिम्मत

49 साल के एक्टर ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बोले- मुझसे ऐसी मांग की थी कि मैं SHOCKED रह गया था

सारा अली खान के साथ रिश्ते पर पहली बार बोले कार्तिक आर्यन, जानिए क्या कहा?

14 साल बड़ा यह एक्टर था ऐश्वर्या राय का पहला हीरो, कभी हर 15 दिन में रिलीज होती थी इसकी फिल्म

बॉबी देओल को याद आया वह दौर, जब बच्चे पूछने लगे थे- पापा काम पर क्यों नहीं जाते?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025