Taarak Mehta की बबिता जी का सालों पुराना दर्द, बताया बचपन में कैसे अंकल, कजिन, टीचर सबने किया यौन शोषण?

35 साल की मुनमुन दत्ता पिछली बार तब खूब चर्चा में रही थीं, जब शैलेश लोढ़ा के 'तारक मेहता...' छोड़ने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे भी इस शो को अलविदा कहने की तैयारी कर रही हैं। क्योंकि वे 'बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट जाना चाहती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का एक पुराना बयान मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट का खुलासा किया था।  मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा था कि उनके एक ट्यूशन टीचर ने अपना हाथ उनके अंडर पैंट (जांघिया) के अंदर तक डाल दिया था। मुनमुन ने यह खुलासा 2017 में उस वक्त किया था, जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में #MeToo कैंपेन छाया हुआ था।

क्या लिखा था मुनमुन ने अपनी पोस्ट में?

Latest Videos

मुनमुन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, "कुछ इस तरह से लिखना मेरे बचपन की उन यादों को ताजा कर आंखों में आंसू ले आता है, जब मुझे पड़ोस के अंकल और उनकी पैनी नजर से डर लगता था, जो हर मौके पर मुझे गलत तरीके से छूते थे और किसी को भी इस बारे में नहीं बताने के लिए धमकाते थे या फिर मेरे बहुत बड़े कजिन्स, जो मुझे पर अपनी बेटियों से हटकर अलग तरह की नजर रखते थे या फिर वह आदमी, जिसने मुझे अस्पताल में जन्म के समय देखा था और 13 साल बाद उसने मेरे शरीर को छूना सही समझा, क्योंकि मैं बढ़ती हुई टीनएजर थी और मेरे शरीर में बदलाव हो रहे थे या मेरा ट्यूशन टीचर, जिसके हाथ मेरे अंडर पैंट में थे या एक अन्य टीचर, जिसे मैंने राखी बांधी थी और जो लड़कियों को ब्रा की पट्टियों से खींचता था और उनके ब्रैस्ट पर थप्पड़ मारता था या ट्रेन स्टेशन पर वह आदमी, जो आपको गलत तरीके से छूता है।"

मुनमुन ने सवाल उठाते हुए आगे लिखा था, "क्यों? क्योंकि आप बहुत छोटे हैं और बोलने से डरते हैं। इतना डर लगता है कि आप अपने पेट में अंदर की ओर खिंचाव महसूस कर सकते हैं और आपका गला रुंध जाता है। आपको पता नही होता कि आप इस बारे में अपने पैरेंट्स को कैसे समझाएंगे या आप किसी को भी इस बारे में बताते हुए शर्मा जाते हैं। फिर आपके अंदर पुरुषों के लिए गहरी नफरत पनपने लगती है। क्योंकि आप जानते हैं कि जिन्होंने आपको ऐसा महसूस कराया, वे अपराधी हैं। वह घृणित, टूटी हुई भावना, जिसे दूर होने में सालों लग जाते हैं। मैं इस कैंपेन को जॉइन कर और लोगों को यह अहसास कराकर खुश हूं कि मैं डरी नहीं थी। बल्कि आज अगर कोई मेरे साथ कुछ भी करने की कोशिश करेगा, मैं उसे चीर डालूंगी। मैं जो हूं, उस पर मुझे गर्व है।"

14 साल से 'तारक मेहता...' कर रहीं बबिता जी

वर्क फ्रंट की बात करें तो मुनमुन दत्ता पिछले 14 साल से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबिता अय्यर का किरदार निभा रही हैं। कुछ समय पहले ऐसी चर्चा शुरू हुई थी कि वे यह शो को छोड़ने जा रही हैं। लेकिन यह कोरी अफवाह साबित हुआ। मुनमुन ने शो के अलावा 'हम सब बाराती' और 'CID' जैसे शोज में भी काम किया है। वे 'मुंबई एक्सप्रेस' और 'हॉलिडे' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

और पढ़ें...

नई फोटो में कुछ कमजोर नजर आए 71 साल के रजनीकांत, चिंता में पड़े फैन्स बोले- उन्हें ऐसा देखकर दुख होता है

कहीं लंकेश-सीता के रोमांस पर विवाद तो कहीं राम बने रावण, ऐसी हैं 'रावण' के नाम पर बनी ये 10 फ़िल्में

Dussehra 2022: TV का वह राम भक्त रावण, जिसके पैर छूने लगे थे लोग, कभी यह रोल करने से कर दिया था इनकार

Adipurush के विरोध पर डायरेक्टर ओम राउत की सफाई, बोले-विकल्प होता तो टीजर यूट्यूब पर ना डालता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा