
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से इसके मुख्य किरदार तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) को अलग हुए कुछ महीने बीत चुके हैं। लेकिन अब तक इसकी कोई पुख्त्ता वजह सामने नहीं आई है। अब शो के निर्माता यानी असित मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे बिना नाम लिए शैलेश के बारे में कड़ा रिएक्शन देते सुने जा सकते हैं। उनके मुताबिक़, वे पूरी टीम को साथ रखना चाहते हैं। लेकिन कुछ लोग नए मौकों के लिए शो छोड़ देते हैं। हालांकि, लोगों के आने-जाने के बावजूद शो चलता रहेगा।
मैं सबको साथ जोड़कर रखना चाहता हूं: असित
असित ने कहा, "देखिए, जैसा मैंने भी कहा है कि मैं सबको साथ में जोड़कर रखना चाहता हूं। लेकिन अगर कोई लोग आना ही नहीं चाहते, उनका पेट भर गया हो, उनको लगता हो कि हमने बहुत कुछ कर लिया, और कुछ करना चाहिए, उनको 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तक सीमित नहीं रहना, वो नहीं समझना चाहते। मैं फिर भी उनको कहता हूं कि भाई सोचिए, समझिए, लेकिन नहीं आएंगे तो शो रुकेगा नहीं।"
क्या इस वजह से मजबूर हो गए थे शैलेश लोढ़ा?
पिछले दिनों एक रिपोर्ट वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया जा रहा था शैलेश लोढ़ा असित मोदी की एक शर्त की वजह से शो छोड़ने को मजबूर हुए थे। बताया जाता है कि शैलेश चाहते असित शो के कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों में कुछ बदलाव कर दें, जिससे कि 'तारक मेहता...' के कलाकार दूसरे शो भी कर सकें। लेकिन असित इसके लिए रेडी नहीं हुए और उनके इस रवैये से शो के ज्यादातर कलाकार नाखुश हैं।
दूसरे शोज को देना चाहते हैं अपने बचे हुए दिन
इसी रिपोर्ट में आगे यह भी लिखा था कि शैलेश लोढ़ा को 'तारक मेहता...' के लिए 15 दिन से ज्यादा का वक्त देना पड़ता था। बचे हुए बाकी दिन वे दूसरे शोज को देना चाहते थे, लेकिन असित मोदी ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी। क्योंकि उन्हें डर था कि अगर शैलेश के लिए इस तरह की इजाजत दी गई तो बाकी एक्टर्स भी ऐसी ही मांगें करने लगेंगे। लेकिन शैलेश को मेकर्स की यह बात जमी नहीं और उन्होंने शो छोड़ने का मन बना लिया। शैलेश फिलहाल कविता बेस्ड शो 'वाह भाई वाह' होस्ट कर रहे हैं।
और पढ़ें...
बिन ब्याही मां बनाने वाले एक्स-बॉयफ्रेंड पर नीना गुप्ता का बड़ा बयान, जानिए आखिर क्या कह गईं ऐसा?
TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया