43 की उम्र में दोबारा मां बनीं 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' की दया भाभी, भाई ने शेयर की खुशखबरी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया भाभी उर्फ़ दिशा वाकाणी (43) के फैन्स के लिए खुशखबरी है। वे दोबारा मां बन गई हैं और जल्दी ही शो पर वापसी भी कर सकती हैं।

मुंबई 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दया भाभी (Daya Bhabhi) के किरदार में नजर आईं दिशा वाकाणी दूसरी बार मां बन गई हैं। इस बात की पुष्टि दिशा के भाई मयूर वाकाणी (Mayur Vakani) ने एक इंटरव्यू में की। उन्होंने कहा, "मैं बेहद खुश हूं कि मैं दोबारा मामा बन गया हूं। 2017 में दिशा ने बेटी को जन्म दिया था और अब वे दोबारा मां बन गई हैं। मैं फिर से मामा बन गया। मैं बहुत खुश हूं।"

'तारक मेहता...' में वापसी करेंगी दिशा?

Latest Videos

ई-टाइम्स से बातचीत में मयूर ने दिशा के 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी पर भी मुहर लगाई। उन्होंने कहा, "दिशा निश्चित तौर पर शो में वापसी करेंगी। लंबा समय हो गया और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इकलौता ऐसा शो है, जिसमें उन्होंने लंबे समय तक काम किया है। इसलिए न लौटने की कोई वजह नहीं है। हम सभी उनकी वापसी और सेट पर उनके काम करने का इंतजार कर रहे हैं।" बता दें कि मयूर वाकाणी दिशा के असली भाई होने के साथ-साथ ऑनस्क्रीन भाई भी हैं। वे शो में सुंदरलाल का किरदार निभा रहे हैं।

2015 में दिशा वाकाणी ने की शादी

दिशा ने वाकाणी ने 24 नवम्बर 2015 को मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पड़िया से शादी की थी। उनकी बेटी का जन्म 27 नवम्बर 2017 को हुआ, जिसका नाम उन्होंने श्रुति रखा है। बात 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की करें तो 2008 से ही इस शो से जुड़ी रहीं दिशा ने 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी। हालांकि, बेबी के जन्म के बाद उन्होंने शो पर वापसी नहीं की। लगभग 5 साल हो गए हैं और शो के मेकर्स, स्टारकास्ट के साथ-साथ दिशा के फैन्स भी जेठालाल (दिलीप जोशी) के साथ उनकी केमिस्ट्री और गोकुलधाम सोसाइटी में फिर से उनके गरबे की धूम का इंतज़ार कर रहे हैं।

मेकर्स कर रहे दिशा को रिप्लेस करने की तैयारी

हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक बातचीत में संकेत दिए थे कि वे दिशा की जगह किसी और को दया भाभी के रोल में ला सकते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका शो मुश्किल दौर से गुज़र रहा है। इसलिए उन्होंने शो में दया भाभी के किरदार को वापस लाने की तैयारी कर ली है। दया भाभी की शो में वापसी इसी साल कभी भी हो सकती है। असित मोदी ने यह भी कहा था कि वे दिशा वाकाणी की वापसी को लेकर श्योर नहीं हैं। लेकिन यह तय है कि दया भाभी का किरदार वापस आएगा और जेठालाल के साथ उनकी केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करेगी। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें...

18 साल बड़े एक्टर से शादी कर काजोल की भाभी बनेंगी 'द कपिल शर्मा शो' की भूरी? जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा

5 साल बाद फिर भारत आ रहे जस्टिन बीबर, जानिए कब और कहां करेंगे परफॉर्म, कितने का मिलेगा टिकट

भरी अदालत में 58 साल के सुपरस्टार को देख चिल्लाई फैन- आई लव यू! ये तुम्हारा बच्चा है

एक फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपए तक लेने वाले अक्षय कुमार करेंगे फीस में कटौती, जानिए आखिर क्यों लिया ये फैसला?

सलमान खान ने अपने जीजा को दिखाया बाहर का रास्ता, इस वजह से कहा- बेहतर होगा मेरी फिल्म छोड़ दो

एक्स- बॉयफ्रेंड से फोन पर बात कर इमोशनल हुईं कियारा आडवाणी, फिर Kiss कर कपल ने दूर किए गिले-शिकवे

शॉर्ट स्कर्ट और हाथ में गिलास, टीवी की सीता को इस हाल में देख भड़के लोग, बोले- ये आपका कौनसा अवतार?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा