तारक मेहता का उल्टा चश्मा : दयाबेन जूझ रहीं गले के कैंसर से ? बनावटी आवाज़ निकालने का अब कौन लेगा खतरा मोल

Published : Oct 11, 2022, 09:44 PM ISTUpdated : Oct 12, 2022, 07:45 PM IST
तारक मेहता का उल्टा चश्मा :  दयाबेन जूझ रहीं गले के कैंसर से ? बनावटी आवाज़ निकालने का अब कौन लेगा खतरा मोल

सार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस दिशा वकानी जो इस शो में दयाबेन का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं, उनके बारे में यें अफवाह उड़ चुकी है कि वे अजीब आवाज़ निकालने की वजह से थ्रोट कैंसरसे जूझ रही हैं।  हालांकि इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben battling throat cancer: Report :  तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्ट्रेस दिशा वकानी द्वारा निभाई गया दयाबेन का कैरेक्टर कई लोगों का पसंदीदा है। भारत में इस सीरियल को लेकर दीवानगी का आलम है। इसमें दयाबेन सबसे  पसंदीदा कैरेक्टर  है। हालांंकि दिशा ने काफी पहले ही इस शो से ब्रेक ले लिया था। वे साल 2017 में मेटरनिटी लीव पर चली गईं थी।  तब से अब तक उन्होंने शो में वापसी नहीं की है। 

उनके फैंस उन्हें तब से याद कर रहे हैं, हालांकि उनके लौटने की संभावनाएं अब खत्म हो चुकी हैं । दरअसल एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यु का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अजीबोगरीब आवाज़ की कंटीन्यूटी बनाए रखने की वजह से परेशानी झेलने की बात कह चुकी हैं।  बता  दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस दिशा वकानी जो इस शो में दयाबेन का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं, उनके बारे में यें अफवाह उड़ चुकी है कि वे अजीब आवाज़ निकालने की वजह से थ्रोट कैंसर से जूझ रही हैं।  हालांकि इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।  

अजीब आवाज़ निकालने में होती है दिक्कत
दिशा वकानी ने एक बार 2010 में दयाबेन की अजीब आवाज के कारण अपनी समस्या के बारे में अपनी सबसे गहरी भावनाओं को शेयर किया था। दिशा ने स्वीकार किया कि हर बार एक ही आवाज को बनाए रखना कठिन था, लेकिन भगवान को धन्यवाद दिया कि इसने उनकी आवाज को कभी प्रभावित नहीं किया या गले की कोई समस्या नहीं हुई। वह इस शो के लिए 11 से 12 घंटे  शूटिंग करती थीं।

ऐश्वर्या सखुजा या काजल पिसल पर हो रहा विचार

तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को सचिन श्रॉफ से रिप्लेस करने के फैसले से फैंस नाराज हैं। फिलहाल, दयाबेन का कैरेक्टर मौजूद नहीं है, निर्माता उनका ऑप्शन तलाश रहे हैं।  ऐसी अफवाहें हैं कि ऐश्वर्या सखुजा या काजल पिसल दयाबेन का किरदार निभाएंगी, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

और पढ़ें...

'शादी से पहले सेक्स या...', शादी के 4 महीने बाद मां बनी नयनतारा तो ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

BOX OFFICE पर तहलका मचाने आ रहा 500 करोड़ में बनी 'PS1' का दूसरा पार्ट, जानिए कब हो रहा रिलीज?

SHOCKING: प्रोड्यूसर ने उर्फी जावेद पर बनाया बोल्ड सीन का दबाव, नहीं मानीं तो घर पर गुंडे भेजे

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?