'Taarak Mehta...' की बबिताजी का जर्मनी में हुआ एक्सीडेंट, वैकेशन बीच में ही छोड़ लौटना पड़ रहा घर

Published : Nov 21, 2022, 06:15 PM ISTUpdated : Nov 21, 2022, 06:19 PM IST
'Taarak Mehta...' की बबिताजी का जर्मनी में हुआ एक्सीडेंट, वैकेशन बीच में ही छोड़ लौटना पड़ रहा घर

सार

'तारक मेहता...' फेम बबिता जी को घूमने का बहुत शौक है। जब भी मौका मिलता है मुनमुन विदेश के दौरे पर निकल जाती हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को वहां की पल-पल की जानकारी देती रहती हैं। लेकिन इस बार की यात्रा उन्हें कुछ भारी पड़ गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबिताजी (Babita Ji) का रोल कर घर-घर में पॉपुलर हुईं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) हाल ही में यूरोप ट्रिप पर गई थीं। लेकिन वहां उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके चलते उन्हें अपना वैकेशन बीच में ही छोड़कर भारत वापस लौटना पड़ रहा है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए खुद अपना दर्द बयां किया है। उनके मुताबिक़, इस दुर्घटना में उनका घुटना बुरी तरह चोटिल हो गया है।

यात्रा छोटी कर लौटना पड़ रहा : मुनमुन

मुनमुन दत्ता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दर्द बयां करते हुए लिखा है, "जर्मनी में एक छोटी सी दुर्घटना हो गई। मेरा घुटना बुरी तरह चोटिल हुआ है। इसलिए मुझे अपनी यात्रा छोटी करनी है और घर वापस जाना है।" रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दो दिन पहले ही मुनमुन दत्ता स्विट्ज़रलैंड के इंटरलेकन से ट्रेन पकड़कर जर्मनी पहुंची थीं। वहां वे जिनके यहां रह रही थीं, उनके यहां से लजीज खाने की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ साझा की।

स्विट्ज़रलैंड की कई तस्वीरें शेयर कीं

इससे पहले मुनमुन ने स्विट्ज़रलैंड की विभिन्न लोकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। उन्होंने वे जगह भी बताई थीं, जो बॉलीवुड फिल्मों के रोमांटिक सीन फिल्माने के लिए मेकर्स की पसंदीदा जगहें मानी जाती हैं।  उन्होंने वहां की हॉट चॉकलेट का मजा भी चखा था। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते लिखा था, "यह हॉट चॉकलेट कितनी ज्यादा गर्म है? खैर, मुझे लगता है कि यह मायने नहीं रखता, क्योंकि बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं।"

2008 से 'तारक मेहता...' कर रहीं

मुनमुन दत्ता 2008 में उस वक्त से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबिता सुब्रमणियम अय्यर का किरदार निभा रही हैं, जब असित मोदी के इस शो की शुरुआत ही हुई थी। बताया जाता कि शो में जेठालाल का रोल कर रहे दिलीप जोशी से उनकी अच्छी दोस्ती थी और उन्हीं की सिफारिश के चलते उन्हें यह रोल मिला था। शो में जेठालाल और बबिताजी के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती है। इस सीरियल से पहले मुनमुन दत्ता ने 'हम सब बाराती' में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था, जिसमें दिलीप जोशी भी काम कर रहे थे। यही से दोनों की दोस्ती हुई थी। मुनमुन को 'मुंबई एक्सप्रेस' और 'हॉलिडे' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।

और पढ़ें...

'DRISHYAM 2' की हीरोइन की सरेआम इस हरकत पर भड़के लोग, VIRAL VIDEO देख बोले- घर में जगह कम पड़ गई क्या?

5 साल से एक हिट के लिए तरस रहे शाहरुख़ खान का होगा सम्मान, दुबई में दिया जाएगा यह अवॉर्ड

राजामौली के पिता ने खोला 'बाहुबली', 'RRR' जैसी कहानियों के पीछे का राज, जानिए कहां से मिलती है प्रेरणा

फाइव स्टार होटल में पोर्न फ़िल्में शूट करते थे राज कुंद्रा? महाराष्ट्र पुलिस ने चार्जशीट में लगाए गंभीर आरोप

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Kapil Sharma के शो में लौटेंगी 'पिंकी बुआ' उपासना सिंह? कॉमेडियन से झगड़े पर क्या बोलीं
The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?