'तारक मेहता...' के अय्यर की तो निकल पड़ी, 42 की उम्र में करेंगे 'बबिताजी' से भी सुंदर लड़की से शादी

TMKOC के साइंटिस्ट अय्यर अब तक रील लाइफ में गृहस्थ जीवन जी रहे थे, लेकिन अब वे रियल लाइफ में इस अनुभव से गुजरने जा रहे हैं। जी हां, कहा जा रहा है कि अगले साल वे शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर यानी अभिनेता तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी 2023 में होगी। कहा यहां तक जा रहा है कि तनुज की होने वाली पत्नी खूबसूरती में उनकी रील लाइफ वाइफ बबिता अय्यर (BabitaJi) यानी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) से भी ज्यादा सुंदर हैं। तनुज की होने वाली पत्नी का नाम और तस्वीरें अभी तक मीडिया में नहीं आए हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे बहुत हो रहे हैं।

42 की उम्र में बंधेंगे शादी के बंधन में

Latest Videos

इंटरनेट पर वायरल हो रहीं कुछ ख़बरों में तनुज की उम्र 48 बताई जा रही है तो कुछ में उन्हें 42 साल का कहा जा रहा है। लेकिन सभी ख़बरों में दावा यही किया जा रहा है कि उनकी मंगेतर मुनमुन दत्ता से खूबसूरत हैं। इससे ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं है। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा चुका है तनुज महाशब्दे असल लाइफ में अपनी रील लाइफ पत्नी बबिताजी यानी मुनमुन दत्ता को डेट कर रहे हैं। लेकिन तनुज और मुनमुन दोनों ही इस तरह की खबरों का खंडन कर चुके हैं।

मुनमुन के पार्टनर बन हुए हैरान

तनुज ने मुनमुन के साथ अपने अफेयर की ख़बरों का खंडन करते हुए कहा था कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर वे और मुनमुन एकदम प्रोफेशनल थे। उनके मुताबिक़, शूटिंग के बाद सेट पर वे बमुश्किल ही एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते थे। तनुज ने यह भी माना था कि जब उन्हें पता चला कि वे शो में मुनमुन दत्ता के पति का रोल करने जा रहे हैं तो वे खुद हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा था, "दूसरे लोग ही नहीं, मैं खुद भी यह बात बड़ी मुश्किल से पचा पाता हूं कि मैं 'तारक मेहता...' में इतनी सुंदर एक्ट्रेस के पार्टनर का रोल निभा रहा हूं।"

14 साल से 'TMKOC' से जुड़े

तनुज महाशब्दे पिछले 14 साल से 'तारक मेहता...' में कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर का किरदार निभा रहे हैं। शो में जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ उनकी तू-तू, मैं-मैं दर्शकों को खूब गुदगुदाती थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी की वजह से ही तनुज को शो में यह किरदार मिला था। बताया जाता है कि तनुज को शो के डायरेक्टर्स ने स्टोरी राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर साइन किया था। लेकिन दिलीप जोशी की सिफारिश के बाद उन्हें इस शो में साइंटिस्ट अय्यर का रोल मिल गया। बताया जाता है कि दिलीप जोशी की सलाह के बाद खासतौर पर स्क्रिप्ट में अय्यर का किरदार शामिल किया गया था। 

और पढ़ें...

6 PHOTOS: सलमान खान की फैन ने सीने पर बनवाई उनकी PHOTO, सुपरस्टार ने बालकनी में आकर किया सलाम

पार्टी में सलमान खान ने EX-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी को किया KISS, गले भी लगे, देखें 7 PHOTOS

Tunisha Sharma funeral:एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में पहुंचीं बॉयफ्रेंड शीजान की बहनें, फूट-फूट कर रोई मां

Tunisha Sharma Suicide: पुलिस पूछताछ में शीजान खान ने क्या बताया, सेट से कौन-सा सामान किया जब्त

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM