'तारक मेहता...' के अय्यर की तो निकल पड़ी, 42 की उम्र में करेंगे 'बबिताजी' से भी सुंदर लड़की से शादी

Published : Dec 27, 2022, 10:57 PM IST
'तारक मेहता...' के अय्यर की तो निकल पड़ी, 42 की उम्र में करेंगे 'बबिताजी' से भी सुंदर लड़की से शादी

सार

TMKOC के साइंटिस्ट अय्यर अब तक रील लाइफ में गृहस्थ जीवन जी रहे थे, लेकिन अब वे रियल लाइफ में इस अनुभव से गुजरने जा रहे हैं। जी हां, कहा जा रहा है कि अगले साल वे शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर यानी अभिनेता तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी 2023 में होगी। कहा यहां तक जा रहा है कि तनुज की होने वाली पत्नी खूबसूरती में उनकी रील लाइफ वाइफ बबिता अय्यर (BabitaJi) यानी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) से भी ज्यादा सुंदर हैं। तनुज की होने वाली पत्नी का नाम और तस्वीरें अभी तक मीडिया में नहीं आए हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे बहुत हो रहे हैं।

42 की उम्र में बंधेंगे शादी के बंधन में

इंटरनेट पर वायरल हो रहीं कुछ ख़बरों में तनुज की उम्र 48 बताई जा रही है तो कुछ में उन्हें 42 साल का कहा जा रहा है। लेकिन सभी ख़बरों में दावा यही किया जा रहा है कि उनकी मंगेतर मुनमुन दत्ता से खूबसूरत हैं। इससे ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं है। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा चुका है तनुज महाशब्दे असल लाइफ में अपनी रील लाइफ पत्नी बबिताजी यानी मुनमुन दत्ता को डेट कर रहे हैं। लेकिन तनुज और मुनमुन दोनों ही इस तरह की खबरों का खंडन कर चुके हैं।

मुनमुन के पार्टनर बन हुए हैरान

तनुज ने मुनमुन के साथ अपने अफेयर की ख़बरों का खंडन करते हुए कहा था कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर वे और मुनमुन एकदम प्रोफेशनल थे। उनके मुताबिक़, शूटिंग के बाद सेट पर वे बमुश्किल ही एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते थे। तनुज ने यह भी माना था कि जब उन्हें पता चला कि वे शो में मुनमुन दत्ता के पति का रोल करने जा रहे हैं तो वे खुद हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा था, "दूसरे लोग ही नहीं, मैं खुद भी यह बात बड़ी मुश्किल से पचा पाता हूं कि मैं 'तारक मेहता...' में इतनी सुंदर एक्ट्रेस के पार्टनर का रोल निभा रहा हूं।"

14 साल से 'TMKOC' से जुड़े

तनुज महाशब्दे पिछले 14 साल से 'तारक मेहता...' में कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर का किरदार निभा रहे हैं। शो में जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ उनकी तू-तू, मैं-मैं दर्शकों को खूब गुदगुदाती थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी की वजह से ही तनुज को शो में यह किरदार मिला था। बताया जाता है कि तनुज को शो के डायरेक्टर्स ने स्टोरी राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर साइन किया था। लेकिन दिलीप जोशी की सिफारिश के बाद उन्हें इस शो में साइंटिस्ट अय्यर का रोल मिल गया। बताया जाता है कि दिलीप जोशी की सलाह के बाद खासतौर पर स्क्रिप्ट में अय्यर का किरदार शामिल किया गया था। 

और पढ़ें...

6 PHOTOS: सलमान खान की फैन ने सीने पर बनवाई उनकी PHOTO, सुपरस्टार ने बालकनी में आकर किया सलाम

पार्टी में सलमान खान ने EX-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी को किया KISS, गले भी लगे, देखें 7 PHOTOS

Tunisha Sharma funeral:एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में पहुंचीं बॉयफ्रेंड शीजान की बहनें, फूट-फूट कर रोई मां

Tunisha Sharma Suicide: पुलिस पूछताछ में शीजान खान ने क्या बताया, सेट से कौन-सा सामान किया जब्त

 

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस