'Taarak Mehta...' के मेकर्स ने खोल दिया एक्टर्स के कॉन्ट्रैक्ट का राज, शैलेश लोढ़ा को लेकर दिया बड़ा बयान

Published : Aug 09, 2022, 08:13 PM IST
'Taarak Mehta...' के मेकर्स ने खोल दिया एक्टर्स के कॉन्ट्रैक्ट का राज, शैलेश लोढ़ा को लेकर दिया बड़ा बयान

सार

बीते 5 साल से दिशा वाकाणी शो से गायब हैं, फिर नेहा मेहता ने इसे अलविदा कहा और कुछ समय पहले शैलेश लोढ़ा इससे अलग हो गए हैं। चर्चा यह भी है कि टप्पू का रोल करने वाले राज अनादकट ने भी शो छोड़ दिया है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से लगातार लोगों के बाहर होने से शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi)  बेहद परेशान हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस परेशानी का हल निकालने के लिए मोदी ने शो की स्टारकास्ट के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया है। एक बातचीत में उन्होंने इस एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट के बारे में विस्तार से बताया।

क्या बोले एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट के बारे में

असित मोदी ने कहा, "ये कॉन्ट्रैक्ट इसलिए होता है कि आप सब कुछ करते रहोगे। ऑडियंस ने जो प्यार दिया है, वो इसलिए कि एक्सक्लूसिव इस कैरेक्टर में दिखने मिलें। ये शो यहां तक पहुंचा है, उसी के कारण। अगर यह सब जो कलाकार हैं, वो सब कुछ करेंगे तो शो की वैल्यू नहीं रहेगी।"

शैलेश लोढ़ा को लेकर क्या बोले असित

असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा के शो से बाहर होने पर कहा कि अगर पुराने तारक मेहता वापस लौटते हैं तो बहुत अच्छा होगा। अगर नहीं लौटते हैं तो किसी नए को लाया जाएगा। असित मोदी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य दर्शकों के चेहरे पर मुस्कराहट लाना है। 

दयाबेन की वापसी पर भी की बात

जब असित मोदी से पूछा गया कि वे बिना दयाबेन (दिशा वाकाणी) के बगैर इस शो को कैसे चला रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वे दयाबेन को वापस लाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "किसने कहा कि वो नहीं हैं? शो में नहीं है, पर दिल में तो है। दयाबेन मेरी पसंदीदा किरदार है। मैं हमेशा से भारतीय महिला की मासूमियत को दर्शाना चाहता था। बेशक, जैसा कि आप जानते हैं कि वे इस समय अपनी निजी ज़िंदगी में व्यस्त हैं।"

असित मोदी ने आगे कहा, "दर्शकों ने शो और दया को बहुत प्यार दिया है और मैं उनका आभारी हूं कि वे अब भी शो देख रहे हैं। मेरा यकीन मानिए, मैं उन्हें वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। लेकिन हर इंसान की अपनी जिम्मेदारी होती है और वे भी पारिवारिक जिम्मेदारियों में उलझी रहती हैं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि अगर दिशा वापस नहीं आ सकती हैं तो दुआ करिए कि हमें नई दयाबेन मिल जाए। मैं आपको यकीन दिलाता हूं को दर्शकों को हंसाने का काम हमारा हमेशा जारी रहेगा।"

और पढ़ें...

LAAL SINGH CHADDHA : अपनी फ़िल्में देखना पसंद नहीं करते आमिर खान, इंटरव्यू में खुद कर दिया खुलासा

कन्यादान करने वाले 'भाई' के साथ एक्ट्रेस का अफेयर! खबर मिलते ही दौड़ी-दौड़ी मुंबई पहुंची भाभी

बॉलीवुड के इन भाई-बहनों की उम्र का अंतर कर देगा हैरान, कोई 21 साल छोटी तो कोई 16 साल बड़ा

'भल्लालदेव' ने छोड़ा सोशल मीडिया, दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर डिलीट की सभी इंस्टाग्राम पोस्ट

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?