तो क्या ये सब अफवाह थी, अभी और करना पड़ेगा तारक मेहता में दयाबेन का इंतजार, ऐसे सामने आई सच्चाई

Published : Jun 20, 2022, 06:48 AM ISTUpdated : Jun 20, 2022, 07:04 AM IST
तो क्या ये सब अफवाह थी, अभी और करना पड़ेगा तारक मेहता में दयाबेन का इंतजार, ऐसे सामने आई सच्चाई

सार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है और इसकी वजह से दयाबेन की वापसी। हाल ही में खबर आई थी कि इस शो राखी विजन दयाबेन का रोल प्ले करने वाली है। लेकिन अब एक और शॉकिंग खबर सामने आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में पिछले 4 साल से दिशा वकानी (Disha Vakani) यानी दयाबेन  (Daya Ben) का इंतजार किया जा रहा है। मेकर्स भी उन्हें दोबारा शो में लाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे है, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं है। इसी बीच खबर आई थी कि टीवी सीरियल हम पांच में स्वीटी का किरदार निभाने वाली राखी विजन (Rakhi Vijan) शो में दयाबेन का किरदार निभाती नजर आएंगी। लेकिन ये खबर भी अफवाह निकली। राखी ने खुद इस खबर को गलत बताया है और साफ किया है कि वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा नहीं बन रही है। इतना ही नहीं राखी तो ये तक कहा कि शो मेकर्स ने उन्हें अप्रोच तक नहीं किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस खबर झूठा बताया है। 


राखी विजन खुद क्लियर की सारी बात
राखी विजन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया है। इसमें दिशा वकानी और खुद की फोटो है और उन्होंने लिखा- सभी को हैलो, ये खबर अफवाह है.. इसने मुझे भी हैरान कर दिया है क्योंकि मुझे तो शो के प्रोड्यूसर्स ने अप्रोच ही नहीं किया है। राखी की पोस्ट फैन्स फिर निराश हुए है। राखी की पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि अभी भी तारक मेहताका उल्टा चश्मा को दयाबेन नहीं मिली है। वहीं, राखी ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा- उन्हें शो पसंद और कई बार देखा भी है। वे खुद भी कॉमेडी किरदारों के लिए फेमस है। वहीं, उन्होंने इस बात का भी दुख जताया कि वे रियल लाइफ में कभी दयाबेन से नहीं मिली है। 


14 साल की उम्र में कर रही काम
राखी विजन ने इंटरव्यू के दौरान बताया- मैं 14 साल की उम्र से काम कर रही हूं। लंबे समय तक काम करने के दौरान मुझे लगा कि मेरे पास फैमिली के लिए टाइम नहीं है। इसलिए मैंने काम से ब्रेक लेकर मां के साथ वक्त बिताने की सोची। मैं अभी भी काम कर रही हूं, लेकिन हर नहीं। इस इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वे दोबारा शादी करने की प्लानिंग कर रही है। वे फरीद कराचीवाला नाम के शख्स को पिछले 7 साल से डेट कर रही है और इस साल दिसंबर में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। बता दें कि राखी, रवीना टंडन का एक्स भाभी है। हालांकि, राजीव टंडन से उनकी पहली शादी ज्यादा वक्त नहीं चल पाई और दोनों का तलाक हो गया। 

 

ये भी पढ़ें
इन 8 एक्ट्रेसेस की फिटनेस का सीक्रेट है योग, आप भी चाहते हैं इनके जैसा स्लिम फिगर तो फॉलो करें ये Tips

समुंदर में उतर मलाइका अरोड़ा ने बोल्डनेस से मचाई इंटरनेट पर खलबली, इनसे नहीं रहा गया तो पूछा ऐसा सवाल

6 महीने, 10 स्टार्स और 11 फिल्में, बॉक्सऑफिस पर होगा जबरदस्त क्लैश, सबसे पहले इन 2 के बीच होगी टक्कर

वो बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, खुद बताई थी इसके पीछे की वजह

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Finale Promo: डांस फ्लोर पर कुनिका-नेहल-फरहाना, मचाएंगी जमकर हंगामा
Bigg Boss 19 के 8 सबसे बवाली कंटेस्टेंट, 3 ने की घर में तोड़ फोड़-2 में हुई खूब हाथापाई