Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'जेठालाल' के जिगरी दोस्त 'तारक मेहता' छोड़ रहे शो? जानिए आखिर क्या है वजह?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा पिछले एक महीने से शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि मेकर्स के मनाने के बाद भी वे सेट पर नहीं लौट रहे हैं।

मुंबई. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)  टेलीविज़न के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है। 14 साल से चल रहे इस शो के लगभग 3500 एपिसोड पूरे हो चुके है। इस बीच कई एक्टर्स इसे छोड़कर जा चुके हैं और कई नए चेहरों ने भी इसमें एंट्री ली है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी, दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वाकाणी, अंजलि भाभी का रोल करने वाली नेहा मेहता और सरदार रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका में दिखे गुरुचरण सिंह के बाद अब जेठालाल (दिलीप जोशी) के जिगरी दोस्त तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) भी शो छोड़ने जा रहे हैं।

एक महीने से नहीं की शो की शूटिंग

Latest Videos

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने का मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से शैलेश लोढ़ा शो के लिए शूटिंग नहीं कर रहे हैं और उनका यहां लौटने का भी कोई इरादा नहीं है। दावा किया जा रहा है कि शैलेश शो के कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं और उन्हें लगता है कि उनकी डेट्स का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किय्या जा रहा है। शो छोड़ने की दूसरी वजह यह भी बताई जा रही है कि एक्स्क्लुसिविटी फैक्टर के चलते शैलेश दूसरे मौकों को एक्सप्लोर नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही में वे कई ऑफर ठुकरा चुके हैं और लेकिन आगे वे मौके गंवाना नहीं चाहते। प्रोडक्शन हाउस की ओर से शैलेश को मनाने की काफी कोशिश की जा रही है। लेकिन ऐसा लगता है कि वे शो छोड़ने की ठान चुके हैं। हालांकि, खुद शैलेश की ओर से इस बारे में कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन अगर वाकई वे यह शो छोड़ते हैं तो मेकर्स को इसे आगे बढ़ाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सक्ता है।

शुरुआत से ही शो से जुड़े हैं शैलेश लोढ़ा

शो का पहला एपिसोड 28 जुलाई 2008 को टेलीकास्ट हुआ थ और शैलेश लोढ़ा उन एक्टर्स में से एक हैं, जो इस शो से शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं। जेठालाल के साथ उनकी दोस्ती को दर्शक एन्जॉय करते हैं। कुछ समय पहले टप्पू का किरदार निभा रहे राज अंदकत के बारे में भी ऐसी ही ख़बरें आई थीं कि वे शो छोड़ना चाहते हैं। हालांकि मेकर्स ने उन्हें शो पर रुकने के लिए मना लिया।

और पढ़े...

भारती सिंह को दाढ़ी-मूंछ का मजाक उड़ाना पड़ा भारती, अब हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे माफ़ कर दो

शाहरुख़ ने पहली मुलाक़ात में पूछ लिया था ऐसा सवाल कि डिस्टर्ब हो गए थे जायद खान, 18 साल बाद एक्टर ने खोला राज

79 साल के अमिताभ बच्चन को ट्रोलर्स ने कहा बुड्ढा और शराबी, बिग बी ने करारा जवाब देकर बंद कर दी बोलती

Jug Jugg Jeeyo: पति के निधन के बाद पहली बार पर्दे पर आ रहीं नीतू कपूर, स्टारकास्ट के किरदारों का हो गया खुलासा

भीख मांगने वाली लड़की ने पकड़ा सैफ अली खान के बेटे का हाथ, फिर इब्राहिम के काम ने लूटा दिल

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

स्पीकर उठकर चले गए, मुझे एक भी शब्द बोलने नहीं दियाः Rahul Gandhi
Waqf Bill-Delimitation-Hindi Language Issue पर योगी का जोरदार जवाब
CM Yogi Interview: 'ये दबंगई नहीं, हमारी सराफत का स्टाइल है', Kunal Kamra पर महाराज ने क्या कहा
'औरंगजेब-बाबर और जिन्ना को पूजने वाले...', विपक्ष को योगी आदित्यनाथ ने दिया करारा जवाब
क्या योगी सरकार में मुसलमान सुरक्षित हैं? CM ने उदाहरण देकर दिया तगड़ा जवाब