कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी को गर्मी में आई उन दिनों की याद, पूल में मस्ती करते शेयर की PHOTOS

Published : May 04, 2022, 12:05 PM IST
कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी को गर्मी में आई उन दिनों की याद, पूल में मस्ती करते शेयर की PHOTOS

सार

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाली सुमोना चक्रवर्ती ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में थ्रोबैक फोटोज शेयर की है।

मुंबई. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की पत्नी का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने अपने इंस्टाग्राम पर नीले रंग की बिकिनी में कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज के जरिए वे गर्मी में अपने पुराने दिनों की याद कर रही है जब वे हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने गई थी। उन्होंने बिकिनी में फोटोज शेयर कर लिखा- मई डे मई डे मई डे, गर्म हवाएं जाओ या मुझे वापस पहाड़ियों पर ले चलो.. #throwbackmemories #HimachalDiaries. उनकी पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे है। एक तो सुमोना को पूल में मस्ती करते देख कमेंट में लिखा- गर्मी में और गर्मी बढ़ा रही हो। एक अन्य ने लिखा- सुमोना इज बैक। एक बोला- इंस्टा पर आग लगा दी आपने सुमोना मैम।


रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है सुमोना चक्रवर्ती
आपको बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती स्क्रीन पर जैसी दिखती है वैसे रियल लाइफ में नहीं है। वे रियल लाइफ में काफी बोल्ड है और इसका अंदाज उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लगाया जा सकता है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कई बोल्ड और हॉट फोटोज शेयर कर रखी है। आपको बता दें कि फिलहाल कॉमेडियन कपिल शर्मा का जो शो चल रहा है, उसमें सुमोना कभी-कभार नजर आती है। बता दें कि सुमोना ने यूं तो कई टीवी सीरियलों में लीड रोल प्ले किया है लेकिन कम ही लोग जानते है कि उन्होंने महज 13 साल की उम्र में आमिर खान की फिल्म मन से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे कई टीवी सीरियलों में नजर आई। आपको बता दें कि सुमोना की जोड़ी कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के दौरान काफी पॉपुलर हुई थी। इस शो के बाद से सुनोमा को कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी के रूप में जानने लगे थे। 


सुमोना चक्रवर्ती जूझ रही एक बीमारी से
बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती 10 साल से ज्यादा वक्त से एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीमारी की वजह से उनके यूट्रस में काफी दर्द होता है। इस बीमारी के बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी। बता दें कि वे कोरोना संक्रमित भी हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुमोना, काजोल के कजिन भाई सम्राट मुखर्जी को डेट कर रही है। कुछ साल पहले दोनों की शादी की खबरें भी उड़ी थी। बता दें कि सम्राट कुछ फिल्मों में नजर आ चुके है। 

 

ये भी पढ़ें
कभी सलमान खान को लगाया गले तो कभी लुटाया प्यार, ईद पार्टी से जाते-जाते शहनाज गिल कह गई ये बड़ी बात

सलमान खान की बहन की ईद पार्टी में कंगना रनोट ने दिखाया टशन, इसलिए जमीं पर नहीं टिक रहे थे पांव

PHOTOS: सितारों से रोशन हुई सलमान खान की बहन की ईद पार्टी, कंगना रनोट को किया पहली बार इन्वाइट

सोहा अली खान ने Eid 2022 पर बनाया शीर कुरमा, तो हिना खान फैमिली संग की मस्ती, देखें सेलेब्स के जश्न की फोटोज

भाई सलमान खान को ईद की मुबारकबाद देने खुद कार चलाकर पहुंची बहन अर्पिता, बेटी आयत भी आई नजर

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस