
मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने एक फैन से असुविधा के लिए माफी मांगी है। दरअसल, इस फैन ने सोशल मीडिया पर कपिल को टैग करते हुए शिकायत की थी कि वह कपिल से मिलने और उन्हें उनका स्केच भें टकरने लखनऊ से मुंबई (लगभग 1380 किमी. कीई दूसरी तय कर) 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर आया था। लेकिन शो में एंट्री मिलने के बावजूद कपिल के स्टाफ ने उसे उनसे नहीं मिलने दिया। फैन ने अपने हाथ से बना कपिल का स्केच पोस्ट के साथ अटैच किया। कपिल ने स्केच की तारीफ़ की और फैन से फिर कभी मिलने का वादा भी किया।
क्या लिखा फैन ने?
मनीष गुप्ता नाम के इस फैन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "हाय! कपिल शर्मा सर, मेरा नाम मनीष गुप्ता है। मैंने आपका, अक्षय कुमार सर का, मानुषी छिल्लर मैम का और आपकी पूरी टीम के लिए स्केच बनाया था। मैं ये देने के लिए आपके शो पर आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई। मैं इतनी दूर लखनऊ से आया था।"
एक सोशल मीडिया यूजर ने मनीष गुप्ता की पोस्ट पर उन्हें फटकार लगाते हुए लिखा, "क्या तुम्हारे पास कोई और काम नहीं है। तुम ऐसे शो पर समय बर्बाद करने के लिए गए ही क्यों थे, जहां तुम एंट्री पाने में सक्षम नहीं थे और अगर शो के लोगों ने तुम्हे अनुमति नहीं दी तो यह कपिल शर्मा को देखना चाहिए था।"
सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए मनीष ने बताया, "मैं शो के अंदर गया था, लेकिन समय की कमी होने के चलते उन्होंने कपिल को स्केच देने का मौका नहीं दिया और मुझे इसका पछतावा नहीं है। मुझे ख़ुशी है कि मैं कपिल सर को लाइव परफॉर्म करते देख पाया। मैं अगली बार उनसे मिलने की कोशिश करूंगा। नेक दिल के साथ नेक आदमी। मैं कपिल सर का बड़ा फैन हूं।"
कपिल ने लिखा- फिर कभी मिलूंगा
मनीष की पोस्ट पढ़ने के बाद कपिल ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, "हाय! मनीष, इस ख़ूबसूरत स्केच के लिए शुक्रिया और असुविधा के माफ़ी चाहता हूं। स्टूडियो फुल था, इसलिए स्टाफ ने अनुमति नहीं दी। फिर किसी रोज तुमसे मिलूंगा।"
इससे पहले कपिल शर्मा तब खूब चर्चा में रहे थे, जब उन पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को उनके शो पर प्रमोट न करने देने का आरोप लगा था। कपिल ने खूब सफाई दी थी कि उन्होंने कभी फिल्म के प्रमोशन से इनकार नहीं किया। लेकिन इसकी वजह उन्हें लंबे समय तक आलोचना का शिकार होना पड़ा था।
और पढ़ें...
4 साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे कमल हासन , उनकी एक्शन थ्रिलर विक्रम के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।