कपिल शर्मा से मिलने 1380 किमी. दूरी तय कर पहुंचा फैन, लेकिन स्टाफ ने नहीं मिलने दिया, कॉमेडियन ने मांगी माफ़ी

कपिल शर्मा का एक फैन उनसे मिलने लखनऊ से मुंबई आया था, लेकिन कॉमेडियन के स्टाफ ने उसे उनसे नहीं मिलने दिया। कपिल ने इस फैन से व्यक्तिगत रूप से माफ़ी मांगी और कहा कि वे फिर किसी रोज उससे मिलेंगे। 

मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने एक फैन से असुविधा के लिए माफी मांगी है। दरअसल, इस फैन ने सोशल मीडिया पर कपिल को टैग करते हुए शिकायत की थी कि वह कपिल से मिलने और उन्हें उनका स्केच भें टकरने लखनऊ से मुंबई (लगभग 1380 किमी. कीई दूसरी तय कर) 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर आया था। लेकिन शो में एंट्री मिलने के बावजूद कपिल के स्टाफ ने उसे उनसे नहीं मिलने दिया। फैन ने अपने हाथ से बना कपिल का स्केच पोस्ट के साथ अटैच किया। कपिल ने स्केच की तारीफ़ की और फैन से फिर कभी मिलने का वादा भी किया। 

क्या लिखा फैन ने?

Latest Videos

मनीष गुप्ता नाम के इस फैन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "हाय! कपिल शर्मा सर, मेरा नाम मनीष गुप्ता है। मैंने आपका, अक्षय कुमार सर का, मानुषी छिल्लर मैम का और आपकी पूरी टीम के लिए स्केच बनाया था। मैं ये देने के लिए आपके शो पर आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई। मैं इतनी दूर लखनऊ से आया था।"

एक सोशल मीडिया यूजर ने मनीष गुप्ता की पोस्ट पर उन्हें फटकार लगाते हुए लिखा, "क्या तुम्हारे पास कोई और काम नहीं है। तुम ऐसे शो पर समय बर्बाद करने के लिए गए ही क्यों थे, जहां तुम एंट्री पाने में सक्षम नहीं थे और अगर शो के लोगों ने तुम्हे अनुमति नहीं दी तो यह कपिल शर्मा को देखना चाहिए था।"

सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए मनीष ने बताया, "मैं शो के अंदर गया था, लेकिन समय की कमी होने के चलते उन्होंने कपिल को स्केच देने का मौका नहीं दिया और मुझे इसका पछतावा नहीं है। मुझे ख़ुशी है कि मैं कपिल सर को लाइव परफॉर्म करते देख पाया। मैं अगली बार उनसे मिलने की कोशिश करूंगा। नेक दिल के साथ नेक आदमी। मैं कपिल सर का बड़ा फैन हूं।"

कपिल ने लिखा- फिर कभी मिलूंगा

मनीष की पोस्ट पढ़ने के बाद कपिल ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, "हाय! मनीष, इस ख़ूबसूरत स्केच के लिए शुक्रिया और असुविधा के माफ़ी चाहता हूं। स्टूडियो फुल था, इसलिए स्टाफ ने अनुमति नहीं दी। फिर किसी रोज तुमसे मिलूंगा।"

इससे पहले कपिल शर्मा तब खूब चर्चा में रहे थे, जब उन पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को उनके शो पर प्रमोट न करने देने का आरोप लगा था। कपिल ने खूब सफाई दी थी कि उन्होंने कभी फिल्म के प्रमोशन से इनकार नहीं किया।  लेकिन इसकी वजह उन्हें लंबे समय तक आलोचना का शिकार होना पड़ा था।

और पढ़ें...

कृष्णा अभिषेक का खुलासा - पिता की तेरहवीं से पहले ही काम पर लौटना पड़ा था, शो के मेकर्स ने भेज दिया था बुलावा

गोविंदा के साथ रिश्ते को लेकर इमोशनल हुए कृष्णा अभिषेक, बोले- मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मामा के साथ खेलें

4 साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे कमल हासन , उनकी एक्शन थ्रिलर विक्रम के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने

1150 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली KGF Chapter 2 की आंधी में नहीं टिक पाई Beast, कई थिएटर्स से हटी विजय की फिल्म

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December