Kumkum Bhagya में टीना फिलिप ने Pooja Banerjee को किया रिप्लेस, इस किरदार में आएंगी नजर

Published : Feb 28, 2022, 11:54 PM IST
Kumkum Bhagya में टीना फिलिप ने Pooja Banerjee को किया रिप्लेस, इस किरदार में आएंगी नजर

सार

'कुमकुम भाग्या'के मेकर्स ने पूजा बनर्जी के रोल निभाने के लिए टीना फिलिप (Tina Philip) को चुना है। वो अब रिया मेहरा का किरदार निभाएंगी। बता दें कि शो में रिया मेहरा नेगिटिव रोल में है।

मुंबई. 'कुमकुम भाग्या' ( Kumkum Bhagya) टीवी सीरियल से पूजा बनर्जी ( Pooja Banerjee) हर घर में पहुंच गई थीं। वो रिया मेहरा का किरदार निभाकर मशहूर हो गई थीं। भिनेत्री पूजा बनर्जी जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसके चलते अभिनेत्री ने 'कुमकुम भाग्य' को अलविदा कह दिया है। अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने प्रेग्नेंट होने का खुलासा किया था।  'कुमकुम भाग्या'में पूजा बनर्जी का अहम किरदार था। ऐसे में हर किसी के जहन में यह बात थी कि उनका रोल अब कौन निभाएंगा। तो चलिए बताते हैं पूजा बनर्जी को किस एक्ट्रेस ने रिप्लेस किया है।

 'कुमकुम भाग्या'के मेकर्स ने पूजा बनर्जी के रोल निभाने के लिए टीना फिलिप (Tina Philip) को चुना है। वो अब रिया मेहरा का किरदार निभाएंगी। बता दें कि शो में रिया मेहरा नेगिटिव रोल में है।ईटाइम्स से बातचीत में टीना फिलिप ने बताया कि मैंने पूजा का काम देखा है और वह रिया के रूप में अद्भुत थी। यह शो आठ साल से चल रहा है और जाहिर तौर पर इसके पीछे एक महान टीम है जिसके बिना यह आज जहां है वहां पहुंचना संभव नहीं होगा। इसलिए, मैं यह सुनिश्चित करने के लिए उनके मार्गदर्शन का पालन करने जा रहा हूं कि मेरे किरदार को पहले की तरह पसंद किया जाए।

'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2' में भी नजर आईं थी टीना

यह लगातार दूसरी बार है जब टीना किसी टीवी शो में किसी एक्ट्रेस की जगह ले रही हैं। इससे पहले, उन्होंने 'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2' में गुरुंग का किरदार संभाला था। हालांकि वह इस बात से सहमत हैं कि किसी को बदलना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन उनका कहना है कि ये चुनौतियां एक कलाकार की यात्रा को दिलचस्प बनाती हैं। 

पूजा बनर्जी ने फेयरवेल पार्टी का वीडियो शेयर कर कही थी ये बात

वहीं पूजा बनर्जी ने इस शो को अलविदा कहने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर  सरप्राइज फेयरवेल पार्टी का वीडियो शेयर किया था। अभिनेत्री ने अपनी कुमकुम भाग्य टीम को धन्यवाद देते हुए एक भावनात्मक नोट लिखा था। 

इस पोस्ट में उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी के समय में पूरी टीम से मिले विशेष प्यार के लिए धन्यवाद कहा है। बता दें कि पूजा कभी भी मां बन सकती हैं। पूरे प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने शो की शूटिंग की। लेकिन आखिरी महीने में कदम रखने के बाद शो को अलविदा कह दिया।

और पढ़ें:

MAHASHIVRATRI 2022: महाशिवरात्री पर शिव भक्त सुनें ये बॉलीवुड सॉन्ग, भोले की भक्ति में रम जाएगा मन

टीवी की 'पार्वती' ने दिखाया बोल्ड लुक्स,Sonarika Bhadoria की बिकिनी वाली तस्वीर देख फैंस के उड़े होश

एयरपोर्ट पर फिर दिखा रणवीर सिंह और दीपिका का प्यार, KIARA ADVANI ने न्यूड कलर का टॉप पहन लूटी महफिल

RAKHI SAWANT के पास है पर्सनल चॉपर,सुरभि चंदना को राइड के लिए किया इनवाइट, ये सुन फैंस लेने लगे मजे

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू