- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- टीवी की 'पार्वती' ने दिखाया बोल्ड लुक्स,Sonarika Bhadoria की बिकिनी वाली तस्वीर देख फैंस के उड़े होश
टीवी की 'पार्वती' ने दिखाया बोल्ड लुक्स,Sonarika Bhadoria की बिकिनी वाली तस्वीर देख फैंस के उड़े होश
मुंबई. धार्मिक टीवी शो 'देवों के देव महादेव' (Devon ke dev mahadev) को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस शो में 'पार्वती' के रूप में नजर आईं सोनारिका भदोरिया (Sonarika Bhadoria) की एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती की भी खूब तारीफ हुई। सोनारिका आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। इन दिनों सोनारिका खबरों में हैं। उन्होंने एक शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें एक शो का पेमेंट अभी तक नहीं मिला है। तीन साल हो चुके लेकिन उनके काम के 70 लाख रुपए अभी तक नहीं दिए गए। सोनारिका ने ये आरोप किस पर और कौन से सीरियल को लेकर लगाया है वो सब आगे जानेंगे। इसके साथ ही अदाकारा की कुछ ग्लैमरस तस्वीर पर भी नजर डालते हैं...

ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेस में सोनारिका अच्छी लगती हैं। वो परफेक्ट फिगर की स्वामिनी हैं। अपने फिटनेस को बनाए रखने के लिए वो लगातार योगा और जिम भी करती हैं।
सोनारिका के हर रूप को देखकर उनके फैंस क्रेजी हो जाते हैं। 'देवों के देव महादेव'फेम जब अपनी हुस्न का जादू दिखाती हैं तो लाइक्स और कमेंट की बरसात हो जाती है।
सोनारिका साल 2015 में तेलुगु फिल्म Jadoogadu से करियर की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कई तमिल और तेलगु फिल्म की। सोनारिका हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वो वो 2016 में सांसें नाम की एक फिल्म में नजर आई थीं। ये एक हॉरर फिल्म थी।
लेकिन उनकी असली पहचान टीवी सीरियल देवों के देव महादेव (Devon Ke Dev Mahadev) से हुई। पार्वती और आदिशक्ति का किरदार निभाकर वो हर घर में पहुंच गई। इसके अलावा टीवी शो इश्क में मरजावां में भी नजर आईं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सोनारिका ने इस समय इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है। वह आखिरी बार 2019 में सीरियल में नजर आईं थीं।
सोनारिका ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि वो कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो दास्तान-ए-मोहब्बत के लिए शूट किया। उन्हें इस शो में काम करते हुए तीन साल हो गए। लेकिन उनके इसके पैसे नहीं मिले।
अदाकारा ने आगे बताया कि 70 लाख रुपए अभी तक नहीं दिए गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि शो में काम करने वाले बाकी कलाकारों का भी भुगतान नहीं किया गया है। शो के लिए उन्होंने कोरोना से पहले शूटिंग पूरी की थी मगर अभी तक सीरियल रिलीज नहीं किया गया है।
यानी की अभिनेत्री इतने लंबे वक्त से टीवी से दूर है उसके पीछे वजह यह है। उन्होंने टीवी सीरियल के लिए शूटिंग तो की, लेकिन वो अभी तक प्रसारित नहीं किया गया है। अदाकारा की मानें तो वो अभी एक वेब सीरीज के लिए काम कर रही हैं।
और पढ़ें:
एयरपोर्ट पर फिर दिखा रणवीर सिंह और दीपिका का प्यार, KIARA ADVANI ने न्यूड कलर का टॉप पहन लूटी महफिल
RAKHI SAWANT के पास है पर्सनल चॉपर,सुरभि चंदना को राइड के लिए किया इनवाइट, ये सुन फैंस लेने लगे मजे
जन्मदिन के 3 दिन बाद SHAHID KAPOOR ने खरीदी नई लग्जरी मर्सिडीज कार, देखें आलीशान CAR की पहली झलक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।