जानें क्या थी TV सेट पर सुसाइड करने वाली तुनिशा शर्मा की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट, जो हो रही वायरल

Published : Dec 25, 2022, 07:52 AM ISTUpdated : Dec 25, 2022, 08:08 AM IST
जानें क्या थी TV सेट पर सुसाइड करने वाली तुनिशा शर्मा की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट, जो हो रही वायरल

सार

टीवी सीरियल अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल में काम करने वाली तुनिशा शर्मा ने बीती दिनों यानी शनिवार को शो के से पर सुसाइड कर लिया था। उनके निधन के बाद उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि वह 20 साल की थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) के निधन से पूरा मनोरंजन जगत शॉक्ड है। बता दें कि उनकी लाश उन्हीं के टीवी सीरियल अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल के सेट पर मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने सुसाइड किया है। उनकी मां ने आरोप लगाया है कि तुनिशा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड किया है। पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसी बीच तुनिशा की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आई है। आपको बताते हैं आखिर तुनिशा ने अपनी लास्ट सोशल मीडिया पोस्ट पर क्या लिखा था और वह क्या कर रही थी। दरअसल, उन्होंने जो लास्ट पोस्ट शेयर की है, उसमें वह अपने शो के सेट पर मेकअप करवाती नजर आ रही है।


ये थी तुनिशा शर्मा की लास्ट पोस्ट
आपको बता दें कि तुनिशा शर्मा ने सुसाइड करने से कुछ घंटे पहले इंस्टा स्टोरी पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की थी। इस क्लिप में देखा जा सकता है कि वह सेट पर मेकअप करवा रही है और अपनी स्क्रिप्ट पढ़ती नजर आ रही है। हालांकि, क्लिप में यह भी देखा जा सकता है कि उनके चेहरे पर उदासी नजर आ रही है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- जो अपने जुनून से इन्सपायर्ड होते हैं, वह रूकते नहीं हैं।उनकी पोस्ट को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि वह कि काफी खुश थी और हर चीज को पॉजिटिव तरीके से लेती थी। इतनी पॉजिटिव पोस्ट करने के बाद भी उन्होंने सुसाइड कर लिया, यह जानने के बाद उनके को-स्टार और करीबी सदमे में है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर उन्हें 10 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते थे।


ऐसा था तुनिशा शर्मा का करियर
आपको बता दें कि तुनिशा शर्मा ने सिर्फ टीवी सीरियलों में ही नहीं बल्कि फिल्मों में काम किया है। उनकी अदाकारी का हर कोई दीवाना था। उन्होंने इंटरनेट वाला लव, इश्क शुभानअल्लाह, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब : महाराजा रंजीत सिंह, हीरो - गायब मोड़ ओन जैसे कई टीवी सीरियलों में काम किया था। इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी नजर आई। उन्होंने दबंग 3, कहानी 2, बार-बार देखो, फितूर जैसी फिल्मों में काम किया था। बता दें कि तुनिशा महज 20 साल की थी और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी।  

 

ये भी पढ़ें
साउथ के सबसे कमाऊ पूत निकले फिसड्डी, करोड़ों फीस लेने वाले 7 सुपरस्टार BOX OFFICE पर सुपर FLOP

आखिर सनी देओल के FLOP बेटे ने ऐसे क्या कर डाला इंटरनेट पर मच रहा बवाल, लोग कर रहे इनसे तुलना

'बेशरम रंग' पर भगवा बिकिनी में नम्रता मल्ला ने दिखाई SEXY अदाएं, देखते ही लोगों ने दी चेतावनी

DISASTER साबित हुआ साउथ की कमाऊ फिल्मों का रीमेक, अक्षय-शाहिद सहित ये सब बॉक्स ऑफिस पर ढेर

PREV

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा