Ankita Lokhande-Vicky Jain ने एक-दूसरे को पहनाई सगाई की अंगूठी, इस दिन लेंगे फेरे, होगा ग्रैंड रिसेप्शन

Published : Dec 13, 2021, 07:47 AM ISTUpdated : Dec 13, 2021, 07:51 AM IST
Ankita Lokhande-Vicky Jain ने एक-दूसरे को पहनाई सगाई की अंगूठी, इस दिन लेंगे फेरे, होगा ग्रैंड रिसेप्शन

सार

अंकिता लोखंडे- विक्की जैन की बीती रात मुंबई में उनकी सगाई सेरेमनी का आयोजन किया गया। इंगेजमेंट पार्टी में जैसे ही अंकिता ने विक्की को अंगूठी पहनाई तो बैकग्राउंड में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता का टाइटल सॉन्ग बजा। 

मुंबई. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। दोनों 14 दिसंबर को फेरे लेंगे। बीती रात मुंबई में उनकी सगाई सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कपल ने एक शानदार इंगेजमेंट पार्टी भी ऑर्गेनाइज की। इंगेजमेंट पार्टी में जैसे ही अंकिता ने विक्की को अंगूठी पहनाई तो बैकग्राउंड में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म राब्ता का टाइटल सॉन्ग बजा। कपल की सगाई से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इंगेजमेंट पार्टी का एक वीडियो में अंकिता ब्लू गाउन में दिखाई दे रही हैं। बता दें कि पार्टी में विक्की-अंकिता के फैमिली मेंबर्स के अलावा कई दोस्त भी शामिल हुए। सगाई से पहले मेहंदी सेरेमनी में भी दोनों ने जमकर मस्ती की।


ढोल की थाप पर खूब नाचे
अंकिता-विक्की ने सगाई में जबरदस्त धमाल मचाया और ढोल-नगाड़ों के बीच जमकर डांस किया। मल्टी कलर्ड लहंगे में अंकिता बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने सेरेमनी में आए मेहमानों के साथ भी जमकर डांस किया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अंकिता को एक पैर में चोट लग गई थी और उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी। अंकिता अपना पैर हिला भी नहीं पा रही थीं लेकिन शादी से पहले उन्होंने रिकवर कर लिया और उन्होंने प्री-वेडिंग फंक्शन को जमकर एन्जॉय किया। 


कब कौन से फंक्शन
रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता और विक्की शादी के बंधन में 14 दिसंबर को बंधने वाले हैं। दोनों की शादी मुंबई स्थित ग्रैंड हयात में होगी। दोनों की शादी का फंक्शन 3 दिनों तक चलेंगे। 12 दिसंबर को सगाई हुई। 13 को येलो थीम सेलिब्रेशन होगा और इसमें हल्दी सेरेमनी होगी। इसी दिन इंडो-वेस्टर्न म्यूजिक से सजी संगीत सेरेमनी भी होगी। 14 दिसंबर को महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से सात फेर लेंगे। शादी की थीम रॉयल ट्रेडिशनल स्प्लेंडर है। शादी के बाद 14 को ही शाम को एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी।


- बता दें कि अंकिता और विक्की एक-दूसरे को पिछले 3 साल से डेट कर रहे हैं। इनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। विक्की से पहले, अंकिता सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं। अंकिता को टीवी शो पवित्र रिश्ता में काम कर घर-घर में पहचान मिली थी।

 

ये भी पढ़ें -

मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

हाथों में मेहंदी लगा Katrina Kaif ने लगाए ठुमके, Vicky Kaushal भी दुल्हनिया संग दिखे मस्ती के मूड में

बेल्ट से पीटता था, खराब की आंख.. Rakhi Sawant के पति की पत्नी ने खोल कर रख दी सारी करतूत, किए खुलासे

Siddharth Shukla Birthday: लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही लाइफ, जिंदगी में इन 3 को मानते थे सबकुछ

Rajinikanth Birthday: आखिर क्यों Aishwarya Rai संग रोमांस करते वक्त फूल गए थे सुपरस्टार के हाथ-पांव

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप