
मुंबई. 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर के ब्वॉयफ्रेंड का रोल निभाने वाले एक्टर सुमित व्यास की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस एकता कौल ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर खुशी जाहिर की है। इसकी वजह ये है कि वो कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन शादी के बाद से वो नॉन कश्मीरी हो गईं, जिससे उन्हें कश्मीर छोड़ना पड़ा था।
एकता कौल ने जाहिर की खुशी
आर्टिकल 370 हटाए जाने पर एकता कौल ने कहा कि वो सुबह सो रही थीं और उनके पापा ने उन्हें उठाकर कहा कि टीवी देखो। एक्ट्रेस टीवी में कश्मीर की खबर सुनकर खुश हो गईं। एक बार फिर से ये उनका राज्य हो गया। सरकार के इस फैसले से वे बेहद खुश हो गईं और जश्न मना रही हैं।
ये भी पढ़ें...लोकसभा: शाह ने कांग्रेस से पूछा- क्या आप पीओके को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा नहीं मानते, हम इसके लिए जान दे देंगे
कश्मीर में खरीदना चाहती थीं एकता जमीन
एकता कौल ने बताया कि शादी के बाद से कितना कुछ बहुत जल्दी-जल्दी बदल गया था। वो बहुत सी चीजों का हिस्सा नहीं रही थीं। उनकी हमेशा से ही इच्छा थी कि वो कश्मीर में अपनी जमीन खरीदें और वो वहां वापस जाना चाहती थीं। लेकिन शादी के बाद से ये अचानक बदला गया था वो कश्मीर का हिस्सा नहीं रही थीं। एकता कहती हैं कि अब कुछ हालात सुधर सकते हैं उममीद है। एक्ट्रेस का जन्म कश्मीर में हुआ था। उन्होंने सुमित व्यास से 2018 में शादी की थी।
ये भी पढ़ें...अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए संविधान संशोधन की जरूरत नहीं, राष्ट्रपति ने पहले ही मंजूरी दी
आर्टिकल 370 के मुताबिक, अगर कोई कश्मीरी महिला किसी बाहरी व्यक्ति के साथ शादी करती थी तो उसकी राज्य की नागरिकता खत्म हो जाती थी। लेकिन अब 370 हटने से ऐसा नहीं होगा। अगर महिला भारत या फिर दुनिया के किसी भी व्यक्ति से शादी करती हैं तो उनकी नागरिकता नहीं छिनी जाएगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।