सालभर पहले FIR के एक्टर ने कर ली थी शादी, अब जाकर दिखाई विदेशी पत्नी की सूरत, शेयर की वेडिंग फोटो

टीवी को मोस्ट पॉपुलरल कॉमेडी शो FIR के एक्टर विपुल राय से जुड़ी एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम विदेशी गर्लफ्रेंड मेलिस एटिसी से पिछले साल शादी कर ली थी। 

मुंबई. टीवी को मोस्ट पॉपुलरल कॉमेडी शो FIR के एक्टर विपुल राय (Vipul Roy) से जुड़ी एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम विदेशी गर्लफ्रेंड मेलिस एटिसी (Melis Atici) से पिछले साल शादी कर ली थी। विपुल ने अपनी शादी की बात सालभर छुपाकर रखी और अब जाकर अपनी पत्नी की सूरत सबको दिखाई। उन्होंने शादी की कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें विपुल-मेलिसा दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में नजर आ रहे हैं। दोनों ने लाल रंग की मैचिंग ड्रेस पहन रखी है। लाल-गोल्डन लहंगे में उनकी विदेशी पत्नी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। हाल ही में विपुल ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़ी जानकारी रिवील की। बता दें कि कपल ने अक्टूबर 2018 में इस्तांबुल में सगाई की थी और 27 दिसंबर 2021 को शादी रचाई। उन्होंने करीबी लोगों के बीच जुहू के एक मंदिर में सात फेरे लिए थे। 


कोरोना महामारी ने बिगाड़ खेल
विपुल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि 2018 में सगाई करने के बाद हम जल्दी ही शादी करना चाह रहे थे। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से तीन साल से शादी टल रही थी। लेकिन हम देरी नहीं करना चाहते थे और दिसंबर 2021 में हमने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली। हमने सब कुछ केवल सात दिनों में किया। मुझे मेलिस के लिए दुख हुआ क्योंकि उनके परिवार का कोई भी सदस्य इतने कम समय में शादी में शामिल नहीं हो सका। मेरे दोस्तों ने इसकी भरपाई की और दुल्हन की तरफ से आए। 

Latest Videos


वीजा की वजह से बदला प्लान
उन्होंने इसी साल 13 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने की योजना बनाई थी। शादी का समय बदलने के पीछे विपुल ने कि मेलिस के वीजा से संबंधित तकनीकी कारणों से मुझे प्लान में बदलाव करना पड़ा। उन्होंने टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें 30 दिनों के लिए सिंगल एंट्री की अनुमति दी गई थी। इससे थोड़ी घबराहट हुई और तय की गई तारीख पर शादी करना संभव नहीं था। हमने 27 दिसंबर को एक कपल वीजा हासिल करने के लिए रजिस्टर्ड मैरिज के बारे में भी सोचा था, जो मेलिस को भारत में वापस रहने की इजाजत देता था। फिर पता चला कि हमें रजिस्ट्रार को 30 दिन का नोटिस देने की जरूरत है तो वो प्लान भी कैंसिल हो गया और हमें दिसंबर में ही शादी करनी पड़ी। 


- विपुल रॉय को मेलिसा से उस वक्त प्यार हो गया था जब वो 2016 में अमेरिका में वेकेशन मनाने गए थे। यहीं उनकी मुलाकात आईटी कंपनी चलाने वाली मेलिस से हुई और कुछ ही समय में दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। दोस्ती के बाद प्यार हुआ और लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी कर ली।

 

ये भी पढ़ें
बिना मेकअप हड़बड़ी में बेटों संग घर से निकली Kareena Kapoor, मम्मी के पीछे भागा तैमूर तो परेशान दिखा जेह

Kajol ने सास वीणा देवगन के साथ फोटो शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात, कैसा है इन 9 एक्ट्रेस का सास संग रिश्ता

Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos

जिंदगीभर खराब रहे Kareena Kapoor के चाचा के अपने पिता संग रिश्ते, फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ भी हुई फेल

Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025