24 साल की उर्फी जावेद ने पहना इतना रिवीलिंग स्कर्ट कि लोग बोले- बेशर्म

Published : May 20, 2022, 05:30 PM ISTUpdated : May 20, 2022, 07:32 PM IST
24 साल की उर्फी जावेद ने पहना इतना रिवीलिंग स्कर्ट कि लोग बोले- बेशर्म

सार

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें ब्रालेट के साथ उनका रिवीलिंग शॉर्ट स्कर्ट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

मुंबई. हमेशा अपने अजीबो-गरीब और रिस्की फैशन के लिए पहचानी जाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें ब्रालेट के साथ रिवीलिंग शॉर्ट स्कर्ट में देखा जा सकता है। 24 साल की उर्फी की मानें तो उनका यह स्कर्ट महज 1 घंटे में बनकर तैयार हो गया है।

वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा है, "बात तो सच कही जैस्मिन ने मेरे बारे में! हमने इसे भी बना दिया और स्कर्ट वाकई एक घंटे में बन गया। जी  हां हमने इसे बना लिया।" उर्फी का यह शॉर्ट स्कर्ट इतना रिवीलिंग है कि उनका अंडरगारमेंट भी उसमें से साफ़ दिखाई दे रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उर्फी ने पेन्सिल हील्स पहने हैं और ओपन मिडिल पार्टेड हेयर्स रखे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए उर्फी अपने कातिलाना मूव्स भी दिखा रही हैं।

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

उर्फी का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "बॉम्ब आ गया।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "क्या लग रही हो।" एक यूजर का कमेंट है, "एक आप ही हो, जिसे रोज देखकर गर्मी का अहसास नहीं होता।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "फैशन के नाम पर कुछ भी।"  एक यूजर का कमेंट है, "लोग खूबसूरती की तारीफ़ करते हैं, मैं आपकी पर्सनालिटी की तारीफ़ करती हूं।" कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें बेशर्म बताया है।

कौन हैं उर्फी जावेद?

उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'चन्द्र नंदिनी', 'मेरी दुर्गा', 'जीजी मां', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे सीरियल्स में काम किया है। उर्फी पिछले साल 'बिग बॉस' के OTT वर्जन में नज़र आई थीं। 

24 साल की उर्फी 'मेरी दुर्गा' में उनके को-एक्टर रहे पारस कलनावत के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। दोनों ने 2017 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और 2018 में उनका ब्रेकअप हो गया। एक इंटरव्यू में उर्फी ने आरोप लगाया था कि पारस ने सीरियल 'अनुपमा' में उनकी कास्टिंग रुकवा दी थी। उर्फी ने यह भी कहा था कि वे पारस के साथ आने के एक महीने बाद ही उनसे अलग हो जाना चाहती थीं। क्योंकि पारस में बचपना था और वे उन्हें लेकर बहुत पजेसिव थे।

और पढ़ें...

धाकड़ : रिलीज के घंटे भर ऑनलाइन LEAK हुई कंगना रनोट की फिल्म, HD फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर रहे लोग

धाकड़ कंगना रनोट यह लग्जरी कार खरीदने वाली पहली इंडियन बनीं, कीमत कर सकती है आपको हैरान

5 साल से बॉयफ्रेंड संग मां बनने की कोशिश कर रही यह एक्ट्रेस, अब किया रिश्ते को नया मोड़ देने का एलान

PHOTOS: कंगना की 'धाकड़' देखने नहीं पहुंचे बॉलीवुड के बड़े स्टार, गर्लफ्रेंड-बेटियों के साथ दिखे अर्जुन रामपाल

PHOTO में 'रेस' की एक्ट्रेस को पहचानना भी हुआ मुश्किल, खुद बताया आखिर कैसे हो गई थी ऐसी हालत

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र