आखिर क्यों 42 साल की उर्वशी ढोलकिया को नहीं मिल रहा काम, चौंकाने वाला खुलासा कर सभी को किया हैरान

Published : Jun 20, 2022, 07:29 AM ISTUpdated : Jun 20, 2022, 07:47 AM IST
आखिर क्यों 42 साल की उर्वशी ढोलकिया को नहीं मिल रहा काम, चौंकाने वाला खुलासा कर सभी को किया हैरान

सार

टीवी इंडस्ट्री में अपने निगेटिव किरदारों के लिए फेमस उर्वशी ढोलकिया को इन दिनों काम नहीं मिल रहा, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी इंडस्ट्री में अपने निगेटिव रोल के लिए फेमस 42 साल उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) को इन दिनों काम नहीं मिल रहा है, जिसका वजह से वे काफी परेशान है। उन्हें एक-एक रोल पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बात की और बताया कि आखिर क्यों उन्हें काम पाने के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने जिस तरह अपनी बात कही, उससे साबित हो रहा है कि उन्हें बतौर एक्ट्रेस काम नहीं मिल रहा है। आपको बता दें कि यूं तो उन्होंने कई टीवी सीरियलों में काम किया है, लेकिन आज भी उन्हें कसौटी जिंदगी के (Kasautii Zindagii Kay) सीरियल में कोमोलिका (Komolika) वाले रोल के लिए पहचाना जाता है। इस रोल ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था। 


इस वजह से मुश्किलों में उर्वशी ढोलकिया
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उर्वशी ढोलकिया ने इन दिनों करियर में चल रहे स्ट्रगल को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें एक जैसा रोल प्ले करने की वजह से काम मिलने में मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा- मैंने ज्यादातर टीवी सीरियलों में निगेविट रोल ही निभाए है और अब मुझे पॉजिटिव रोल करने का मौका ही नहीं मिल रहा है। मेरी इमेज ही निगेटिव रोल्स वाली हो गई है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि उन्हें निगेटिव रोल्स प्ले करने के बाद भी फैन्स का खूब प्यार मिला और लोगों ने उनके काम की सराहना भी की। बता दें कि उर्वशी ने हाल ही में मोस्ट पॉपुलर शो नागिन 6 में भी काम किया था और इसमें भी उनकी निगेटिव रोल ही था।


टीवी के साथ फिल्मों में भी किया काम
आपको बता दें कि उर्वशी ढोलकिया ने टीवी के साथ फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कुछ फिल्मों में काम किया है। वहीं, वे पिछले 38 साल से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा है। उन्होंने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के धारावाहिक श्रीकांत से की थी। इसके बाद वे देख भाई देख में भी नजर आई। इसके अलावा उन्होंने घर एक मंदिर, कभी सौतन कभी सहेली, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा जैसे टीवी सीरियलों में काम किया। वे सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस सीजन 6 का भी हिस्सा रही है है। पर्सनल लाइफ की बात करें  तो उन्होंने महज 17 साल की उम्र में शादी कर ली थी और 18 की उम्र में वे जुड़वा बेटों की मां बन गई थी। हालांकि, उनकी शादीशुदा जिंदगी खास नहीं रही और पति से उनका तलाक हो गया। उन्होंने सिंगल मदर के तौर पर अपने बेटों को पाला। 

 

ये भी पढ़ें
इन 8 एक्ट्रेसेस की फिटनेस का सीक्रेट है योग, आप भी चाहते हैं इनके जैसा स्लिम फिगर तो फॉलो करें ये Tips

समुंदर में उतर मलाइका अरोड़ा ने बोल्डनेस से मचाई इंटरनेट पर खलबली, इनसे नहीं रहा गया तो पूछा ऐसा सवाल

6 महीने, 10 स्टार्स और 11 फिल्में, बॉक्सऑफिस पर होगा जबरदस्त क्लैश, सबसे पहले इन 2 के बीच होगी टक्कर

वो बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, खुद बताई थी इसके पीछे की वजह

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Update: प्रणित मोरे आउट, इन दो में से एक होगा विनर
Bigg Boss 19 Finale: कौन हुआ टॉप 5 में से सबसे पहले घर से आउट, ट्रॉफी के लिए इनके बीच जंग