
एंटरटेनमेंट डेस्क, Vikkas Manaktala wild card entry in Bigg Boss 16 । रियलिटी शो बिग बॉस 16 में एक्टर विकास मनकतला ( Vikkas Manaktala ) की नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है। ट्विटर पर, शो के आधिकारिक हैंडल ने विकास की एक क्लिप शेयर की है। क्लिप में उन्होंने कहा, "मुझे छोटी छोटी बातों पर भी बहुत गुस्सा आता है।"
विकास ने आगे कहा, "मुझे जी***** फर्क नहीं पड़ता कोई कैसा है। मुखौटा पहनने हुए लोग नहीं पसंद हैं। मैं किसी ग्रुप का पार्ट होने नहीं जा रहा हूं । इस शो में मेरा अगर कोई भी प्रतियोगी होगा तो वो सिर्फ मैं हूं।" मुझे परवाह नहीं है कि दूसरे कैसे हैं। मुझे मुखौटों के पीछे छिपे लोग पसंद नहीं हैं। मैं किसी भी ग्रुप का हिस्सा नहीं होने जा रही हूं। अगर किसी से मेरा कॉम्पीटिशन है, तो वह मैं ही हूं।
बिग बॉस ने दी आधिकारिक जानकारी
बिग बॉस के ऑफीशिएल ट्विटर अकाउंट पर शॉर्ट क्लिप को कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, "बिग बॉस हाउस में होने जा रही है एक वाइल्ड कार्ड एंट्री, क्या आप शो में एक नए चेहरे को देखने के लिए एक्साइटेड हैं ?" इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'नेक्सट शालिन भनोट ( Shalin Bhanot ) ।' "इस बार मुझे बिग बॉस का फैसला पसंद आ रहा है.. यह वाइल्ड कार्ड केसा होगा देखा जाएगा लेकिन मुझे फ्रेश फेस पसंद है ।
इस समय, बिग बॉस के घर में अंकित गुप्ता, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत कौर अहलूवालिया, साजिद खान, अब्दु रोज़िक और अन्य कंटस्टेंट शामिल हैं। बिग बॉस 16 सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार और रविवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाता है।
विकास मनकतला का वर्क फ्रंट
विकास, टीवी सीरियल लेफ्ट राइट लेफ्ट से फेमस हुए थे। इसमें उन्होंने 2006-2008 तक कैडेट अमरदीप 'अमर' हुडा की भूमिका निभाई थी । पांच साल के ब्रेक के बाद, उन्होंने 2013 में मैं ना भूलूंगी के साथ अपनी टीवी की दुनिया में वापसी की, इसके बाद उन्होंने ये है आशिकी, गुलाम, झांसी की रानी, लाल इश्क और नमः में भी एक्टिंग के जौहर दिखाए हैं।
ये भी पढ़ें-
पार्टनर निकला धोखेबाज तो क्या करेगी URFI JAVED, बोल्ड जवाब देकर चौंकाया, शेयर किए बेडरूम सीक्रेट्स
मिथुन चक्रवर्ती की ऑनस्क्रीन वाइफ जी रही है गुमनामी की जिंदगी,शॉकिंग ट्रांसफर्मेशन देख घूम जाएगा माथा