एक सवाल में अमिताभ नहीं करते मदद तो 1 करोड़ क्या, 10 हजार भी नहीं जीत पाती ये कंटेस्टेंट

बबीता ने कहा कि वे करोड़पति बनने के बाद भी अपने काम को नहीं छोड़ेंगी। क्योंकि वो उन्हें खुशी देता है। इसके साथ ही वे परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए सरकारी नौकरी की भी तैयारी करेंगी। 

मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अंजनगांव सुर्जी की रहने वाली बबीता ताड़े 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन की पहली महिला करोड़पति बन गई हैं। बबीता ने पूरे 15 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए जीते। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने में बबीता की मदद लाइफलाइन ही नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन ने भी की। दरअसल, एक सवाल के जवाब में बबीता कन्फ्यूज हो गई थीं और उन्होंने लगभग गलत उत्तर लॉक करवा दिया था। 

जानें किस सवाल का जवाब गलत दे बैठी थीं बबीता : 
बुधवार को केबीसी के 23वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने जब बबीता से 5 हजार रुपए के लिए चौथा सवाल पूछा तो वो इसमें कन्फ्यूज हो गईं। दरअसल, अमिताभ ने एक जानवर की ऑडियो क्लिप सुनाकर बबीता के सामने 4 ऑप्शन रखे। इसमें पहला ऑप्शन गधा, दूसरा घोड़ा, तीसरा जेब्रा और चौथा जिराफ थे। बबीता ने काफी सोचने के बाद अमिताभ से गधा को लॉक करने के लिए कहा। बबीता का जवाब सुनकर बिग बी ने चौंकाने वाला रिएक्शन दिया। इस पर बबीता को हिंट मिल गई और उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया। बबीता ने फौरन अपना उत्तर बदलते हुए घोड़ा करवा दिया। इस पर अमिताभ ने आव देखा न ताव और बबीता का उत्तर लॉक कर दिया, जो बिल्कुल सही निकला। 

Latest Videos

शिवालय को ठीक करवाना चाहती हैं बबीता : 
शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने बबीता से कहा कि अगर वो करोड़पति बनती हैं तो वे उन रुपयों का क्या करेंगी? इस पर बबीता ने जवाब दिया कि उनके घर के पास एक शिवालय है, जो कि पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और सभी मूर्तियां बाहर रखी हुई हैं इसलिए वे उस शिवालय का पुनर्निर्माण करेंगी। क्योंकि घर के आस-पास जितने भी अमीर लोग हैं वे लोग इसके बारे में कुछ भी नहीं सोचते हैं। 

करोड़पति बनने के बाद भी अपना काम नहीं छोड़ेंगी बबीता : 
इसके साथ ही बबीता ने कहा कि वे करोड़पति बनने के बाद भी अपने काम को नहीं छोड़ेंगी। क्योंकि वो उन्हें खुशी देता है। इसके साथ ही वे परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए सरकारी नौकरी की भी तैयारी करेंगी। वहीं, खुद के लिए कोई इच्छा वाले सवाल पर कंटेस्टेंट ने कहा कि उनकी अपने लिए केवल एक ही इच्छा है, जो कि एक स्मार्ट फोन की है। क्योंकि बबीता के घर में सिर्फ एक ही फोन है और उसी का सभी इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद शो के दौरान बिग बी उन्हें एक फोन भी गिफ्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें: KBC 11: खिचड़ी पकाने वाली केबीसी की ये कंटेस्टेंट बनी करोड़पति, भगवान के लिए बनाना चाहती हैं घर

यह भी पढ़ें: फिल्मों में नहीं हुई कामयाब तो 'खल्लास गर्ल' ने बसा लिया घर, शादी के 5 साल बाद बनी थी मां : PHOTOS

यह भी पढ़ें: महेश भट्ट को मनाने बिना कपड़ों के ही उनके पीछे दौड़ पड़ी थी ये एक्ट्रेस, इस वजह से हुआ था ब्रेकअप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, खासियत देख फौरन कर देंगे बुकिंग
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत