Taarak Mehta : 'बबिता जी' से इंटरनेट यूजर ने पूछी एक रात की कीमत, भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे सिखाया था सबक

Published : Sep 19, 2022, 04:14 PM ISTUpdated : Sep 19, 2022, 04:21 PM IST
Taarak Mehta : 'बबिता जी' से इंटरनेट यूजर ने पूछी एक रात की कीमत, भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे सिखाया था सबक

सार

मुनमुन दत्ता टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं और उन्हें फिल्मों में भी बतौर हीरोइन देखा जा चुका है।'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की स्टारकास्ट में शामिल होने से पहले वे 'मुंबई एक्सप्रेस' और 'हॉलिडे' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम बबिता (Babita) जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का एक कमेंट मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक ट्रोलर को जमकर फटकार लगाई है। दरअसल, मुनमुन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिंग रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो वहां शेयर करती रहती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद असमाजिक तत्व कई बार ऐसी गुस्ताखी कर जाते हैं, जिनके लिए उन्हें सबक सिखाना जरूरी होता है और ऐसा ही कुछ मुनमुन की एक तस्वीर के साथ हुआ था।

कमेंट देखते ही चढ़ गया था मुनमुन का पारा

मुनमुन दत्ता ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वे भारतीय पोशाक में काफी खूबसूरत लग रही थीं। मुनमुन के चाहने वालों ने जहां उनकी तस्वीर की तारीफ़ की तो वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पर आपत्तिजनक कमेंट करते हुए मुनमुन से एक रात की कीमत पूछ डाली। कमेंट देखते ही मुनमुन का पारा चढ़ गया और उन्होंने उस यूजर को जमकर लताड़ लगाई।

मुनमुन ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

मुनमुन ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा, "क्यों बे सा% भ&# इधर भीख मांगने क्यों आया है? औकात भूल गया क्या अपनी? भगवान ने इतनी चू#$ शक्ल दी है तो बातें भी  चू#$ जैसी ही हैं। तेरे जैसे पे तो कोई थूकेगा भी नहीं। सा% नामर्द, सामने आके ये बातें किया कर समझा? और हां, सोचा तुझे ब्लॉक करने से पहले ज़रा तेरी औकात दिखा दूं तुझे भ&#. समझा गंवार? चल जा अब...तेरी बदसूरत शक्ल लेके कहीं और चू#$पा कर।"

14 सालों से 'तारक मेहता...' का रहीं मुनमुन

मुनमुन दत्ता पिछले 14 साल से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबिता अय्यर का किरदार निभा रही हैं। जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को ख़ूब पसंद आती है। वे अपनी ख़ूबसूरती के लिए ख़ूब चर्चा में रहती हैं। मुनमुन ने इस शो के अलावा 'हम सब बाराती' में बतौर एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं, जिसमें दिलीप जोशी की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी और कहा जाता है कि इस शो पर ही दिलीप जोशी की मुनमुन दत्ता से दोस्ती हुई थी और उन्होंने ही उन्हें 'तारक मेहता...' के प्रोड्यूसर को इंट्रोड्यूस कराया था।

और पढ़ें...

BIGG BOSS : सलमान खान की फीस में हुई कटौती, OTT वर्जन भी हुआ बंद! जानिए आखिर क्या है वजह

पंखे से लटकी मिली 29 साल की एक्ट्रेस की लाश, सुसाइड नोट में किया वजह का खुलासा

किसी की लाश 2 दिन घर में पड़ी रही तो किसी को अर्थी तक ना हुई नसीब, बेहद गरीबी में हुई इन 12 सेलेब्स की मौत

'KGF Chapter 2' ने खरीदारों को किया मालामाल, दिया इतना प्रॉफिट ऐसी 5 फ़िल्में बन जाएं

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!