दुनियाभर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजन से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स तक इस खास मौके को पूरी शिद्दत के साथ सेलिब्रेट करते हैं।
मुंबई. आज यानी मंगलवार 3 मई को देश-दुनिया में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजन से लेकर सेलेब्स तक ईद को पूरी शिद्दत के साथ मनाते है। आपको बता दें कि कुछ सेलेब्स ऐसे भी जो शादी के बाद अपनी पहली ईद मना रहे है और इस वजह से वे काफी एक्साइटेड भी है। इन्हीं में से एक है टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें (Yeh Hai Mohabbatein) की एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza)। शादी के बाद शिरीन की पहली ईद है और इसको लेकर वे काफी एक्साइटेड भी है। उन्होंने कुछ घंटे अपने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर सभी को ईद की मुबारकबाद भी दी। फोटो में पति सरताज हसन के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें वे काफी खुश नजर आ रही है। फोटो में उन्होंने रॉयल ब्लू कलर का चमकदार शरारा पहना रखा है। वहीं, उनके पति सरताज भी मैचिंग कलर का कुर्ता पहने नजर आ रहे है।
2021 में की थी शिरीन मिर्जा ने शादी
आपको बता दें कि शिरीन मिर्जा फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रही है। हालांकि, उन्होंने ज्यादा टीवी सीरियलों में काम नहीं किया लेकिन फिर भी उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं है। बता दें कि उन्होंने अक्टूबर 2021 में सरताज हसन से शादी की थी। बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात लॉकडाउन के दौरान ही हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई फिर धीरे-धीरे प्यार। फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और शादी करने का फैसला किया। कपल की शादी होमटाउन जयपुर में खूब धूमधाम से हुई थी। शिरीन की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
बेहद खास है ईद
हाल ही में शिरीन मिर्जा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी ईद की प्लानिंग के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि ये ईद उनके बहुत ज्यादा खास है। खास इसलिए भी की शादी के बाद उनकी पहली ईद है, जिसे लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया था कि वे ईद पति सरतजा हसन और घरवालों के साथ दिल्ली में मनाएंगी। इसके अलावा ईद के मौके पर उनके होमटाउन जयपुर भी एक दावत रखी जाएगी। उन्होंने बताया था- शादी के बाद ये मेरी पहली ईद है इसलिए सभी इसको लेकर काफी एक्साइटेड है। मैं बहुत स्पेशल फीलकर रही हूं। उन्होंने बताया था- मुझे ढेर सारे गिफ्ट्स और सरप्राइज की भी उम्मीद है। मुझे ईदी लेना बहुत पसंद है।
ये भी पढ़ें
Urfi Javed ने शिमर साड़ी पहन दिखाईं कातिलाना अदाएं, फैंस को दीं EID 2022 की बधाई, देखें Video
EID 2022:सारा अली खान से नरगिस फाखरी तक, ईद के लिए इन बॉलीवुड सेलेब्स से लें टिप्स
राज कपूर के प्यार में पागल नरगिस कैसे सुनील दत्त की बनी दुल्हन, जानें दिलचस्प कहानी
PHOTOS: काले कपड़ों में अजय देवगन की बेटी का दिखा स्टनिंग लुक, इनके संग पार्टी करती दिखी न्यासा