28 जनवरी, गुरुवार को पौष मास की पूर्णिमा है। साथ ही इस दिन गुरु पुष्य, सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि नाम के 3 शुभ योग भी बन रहे हैं। इसलिए इस तिथि का महत्व और भी बढ़ गया है।
उज्जैन. पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार पौष पूर्णिमा पर जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाएं। अगर ये संभव न हो सके तो अपने सामर्थ्य के अनुसार पैसों का और अनाज का दान करें। आगे जानिए पौष पूर्णिमा पर और कौन-से काम करने चाहिए…
1. पौष मास में सूर्य पूजा का विशेष महत्व है। इस माह की अंतिम तिथि पर सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और ऊँ सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें।
2. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें इस पूर्णिमा पर सूर्य के लिए तांबे के लोटे का, गुड़ का दान करना चाहिए। किसी मंदिर में तिल-गुड़ अर्पित करें।
3. भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा खासतौर पर करें। विष्णुजी के अवतार भगवान सत्यनारायण की कथा पढ़ें या सुनें। सत्यनारायणजी को केले का भोग लगाएं।
4. पंचदेव यानी शिवजी, गणेशजी, विष्णुजी, देवी मां और सूर्यदेव की पूजा करें। किसी भी शुभ काम में इन पांचों देवताओं की पूजा जरूर की जाती है।
5. किसी मंदिर में शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। बिल्वपत्र, धतुरा, फूल, चंदन, जनेऊ अर्पित करें। मिठाई का भोग लगाएं। शिवलिंग के पास दीपक जलाएं।
6. अपने इष्टदेव के मंत्रों का जाप करें। भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप बाल गोपाल का अभिषेक दक्षिणावर्ती शंख से करें।
7. इस तिथि पर सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास, घर के मंदिर में, मेन डोर के पास दीपक जरूर जलाएं।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
नवरत्नों की अंगूठी या ब्रेसलेट बनवाते समय रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान
मंगल ग्रह का रत्न है मूंगा, ये किन लोगों को पहुंचाता है फायदा और किसे नुकसान, जानिए इसकी खास बातें
उपरत्न है हकीक, कई रंगों में मिलता है ये, इससे दूर हो सकती है आपकी अनेक परेशानियां
शनि का रत्न है नीलम, ये बहुत तेजी से दिखाता है असर, बिना ज्योतिषीय सलाह के कभी न पहनें
केतु का रत्न है लहसुनिया, इसे कब और कैसे पहनना चाहिए? जानिए इससे जुड़ी खास बातें
राहु का रत्न है गोमेद, इसे पहनने से पहले रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान
सूर्य का रत्न है माणिक्य, किन लोगों को इससे हो सकता है फायदा और किसे नुकसान?
लाल किताब: बृहस्पति का धातु है सोना, इसे पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
शुक्र ग्रह का रत्न है हीरा, इसे स्टेटस सिंबल समझकर न पहनें, नहीं तो परिणाम विपरीत हो सकते हैं
गुरु का रत्न है पुखराज, इसे पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानिए
पंचमुखी हनुमानजी की पूजा और उपाय करने से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां
सोमवार के स्वामी हैं चंद्रदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचें?
रविवार के स्वामी हैं भगवान सूर्यदेव, इस दिन क्या करें और क्या करने से बचें?
शनिवार के स्वामी हैं शनिदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए?
शुभ फल पाने के लिए बुधवार को कौन-से काम करना चाहिए और क्या काम करने से बचना चाहिए?
कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से
काली हल्दी को चांदी की डिब्बी में भरकर तिजोरी में रखें, हो सकता है धन लाभ
हर बुधवार करें ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां
शादी में बार-बार आ रही हैं रुकावटें तो ये 7 उपाय आ सकते हैं आपके काम
शीघ्र विवाह, धन लाभ व परेशानियों से बचने के लिए करें ये आसान उपाय
इन 5 में से कोई 1 उपाय करने से वैवाहिक जीवन में बनी रहती है खुशहाली
ये हैं मंगलवार के 5 अचूक उपाय, 1 भी कर लेंगे तो पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा
मंगल दोष से परेशान हैं तो प्रत्येक मंगलवार को करें ये आसान काम, हर काम में मिले
लाल किताब से जानिए शुभ फल के लिए मंगलवार को क्या करना चाहिए और क्या करने से बचें?
चंद्रमा का रत्न है मोती, किन लोगों को इसे पहनने से शुभ फल मिल सकते हैं, जानिए
28 जनवरी को गुरु पुष्य और पूर्णिमा का शुभ योग, ये आसान उपाय करने से हो सकता है धन लाभ