सार

इस बार 28 जनवरी, गुरुवार को पौष पूर्णिमा और गुरु पुष्य का शुभ योग बन रहा है। पुष्य को नक्षत्रों का राजा कहा जाता है और गुरुवार के साथ इसका संयोग बहुत ही खास माना जाता है।

उज्जैन. पौष मास की पूर्णिमा तिथि भी शुभ फल प्रदान करने वाली है। इसे शाकंभरी पूर्णिमा भी कहा जाता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, इस दिन कुछ खास उपाय करने से धन लाभ के योग बन सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…

1. गुरु पुष्य और पौष पूर्णिमा के शुभ संयोग में देवी लक्ष्मी की पूजा करें। केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें और खीर का भोग लगाएं।
2. हनुमानजी को सिंदूर और चमेली के तेल का चोला चढ़ाएं। गुलाब के फूलों का हार अर्पित करें। इसी हार में से एक गुलाब तोड़कर अपने धन स्थान यानी तिजोरी या गल्ले में रखें।
3. मां लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र के सामने 11 दीपक लगाएं। साथ ही 11 कन्याओं को घर बुलाकर भोजन करवाएं और उन्हें उपहार भी दें।
4. गुरु पुष्य के शुभ योग में किसी योग्य ब्राह्मण से स्वयं के निमित्त लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करवाएं। इसके बाद उचित दक्षिणा व वस्त्र आदि भेंट करें।
5. किसी मंदिर के भंडारे में अनाज और शुद्ध घी का दान करें। इससे भी देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
6. गुरुवार को पीले कपड़े में 5 कौड़ी और थोड़ी-सी केसर, चांदी के सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। उसके साथ थोड़ी हल्दी की गांठें भी रख दें।
7. देवी लक्ष्मी को गुलाब का इत्र, मीठा पान, साबूत हल्दी, लाल चूड़ियां, आदि चीजें चढ़ाएं। इससे भी धन लाभ के योग बन सकते हैं।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

नवरत्नों की अंगूठी या ब्रेसलेट बनवाते समय रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान

मंगल ग्रह का रत्न है मूंगा, ये किन लोगों को पहुंचाता है फायदा और किसे नुकसान, जानिए इसकी खास बातें

उपरत्न है हकीक, कई रंगों में मिलता है ये, इससे दूर हो सकती है आपकी अनेक परेशानियां

शनि का रत्न है नीलम, ये बहुत तेजी से दिखाता है असर, बिना ज्योतिषीय सलाह के कभी न पहनें

केतु का रत्न है लहसुनिया, इसे कब और कैसे पहनना चाहिए? जानिए इससे जुड़ी खास बातें

राहु का रत्न है गोमेद, इसे पहनने से पहले रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान

सूर्य का रत्न है माणिक्य, किन लोगों को इससे हो सकता है फायदा और किसे नुकसान?

लाल किताब: बृहस्पति का धातु है सोना, इसे पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

शुक्र ग्रह का रत्न है हीरा, इसे स्टेटस सिंबल समझकर न पहनें, नहीं तो परिणाम विपरीत हो सकते हैं

गुरु का रत्न है पुखराज, इसे पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानिए

पंचमुखी हनुमानजी की पूजा और उपाय करने से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

सोमवार के स्वामी हैं चंद्रदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचें?

रविवार के स्वामी हैं भगवान सूर्यदेव, इस दिन क्या करें और क्या करने से बचें?

शनिवार के स्वामी हैं शनिदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए?

शुभ फल पाने के लिए बुधवार को कौन-से काम करना चाहिए और क्या काम करने से बचना चाहिए?

कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से

काली हल्दी को चांदी की डिब्बी में भरकर तिजोरी में रखें, हो सकता है धन लाभ

राहु दोष दूर करने के लिए कांटेदार पौधे में रोज डालें एक लोटा पानी, जानिए पानी से जुड़े 5 ज्योतिषीय उपाय

हर बुधवार करें ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

वास्तु टिप्स: कुबेर की दिशा में रखें तिजोरी, पानी की टंकी में चांदी का कछुआ, दूर हो सकती हैं पैसों की परेशानी

शादी में बार-बार आ रही हैं रुकावटें तो ये 7 उपाय आ सकते हैं आपके काम

शीघ्र विवाह, धन लाभ व परेशानियों से बचने के लिए करें ये आसान उपाय

इन 5 में से कोई 1 उपाय करने से वैवाहिक जीवन में बनी रहती है खुशहाली

ये हैं मंगलवार के 5 अचूक उपाय, 1 भी कर लेंगे तो पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा

मंगल दोष से परेशान हैं तो प्रत्येक मंगलवार को करें ये आसान काम, हर काम में मिले

लाल किताब से जानिए शुभ फल के लिए मंगलवार को क्या करना चाहिए और क्या करने से बचें?

चंद्रमा का रत्न है मोती, किन लोगों को इसे पहनने से शुभ फल मिल सकते हैं, जानिए