Astrology: तंत्र और ज्योतिष उपायों में काम आती है इस पौधे की जड़ें, कंगाल को भी बना सकती हैं मालामाल

Published : Aug 31, 2021, 03:46 PM IST
Astrology: तंत्र और ज्योतिष उपायों में काम आती है इस पौधे की जड़ें, कंगाल को भी बना सकती हैं मालामाल

सार

अगर आप भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और मेहनत के बावजूद भी इस समस्या से नहीं निकल पा रहे तो एक पौधे की जड़ आपकी इस समस्या को दूर सकती है। यह पौधे की जड़ है हत्था जोड़ी, हत्था जोड़ी को महाकाली और कामख्या देवी का रूप माना जाता है। 

उज्जैन. हत्थाजोड़ी (Httajodi) में वशीकरण की बड़ी अद्भुत क्षमता होती है। इसकी आकृति मनुष्य के दोनों हाथ की बंद मुट्ठियों की भांति होती है। यह अत्यंत दुर्लभ जड़ है जो बहुत कम प्राप्त हो पाती है। आज के व्यावसायिक दौर में हत्थाजोड़ी के नाम पर नकली हत्थाजोड़ी (Hatha Jodi) का चलन बढ़ गया है जिससे कोई लाभ नहीं होता। यह पौधे की जड़ है हत्था जोड़ी, हत्था जोड़ी को महाकाली और कामख्या देवी का रूप माना जाता है। किसी भी व्यापार में लाभ प्राप्त करने का इसे अचूक उपाय माना जाता है। आगे जानिए हत्था जोड़ी के खास उपाय…

1. कंगाली के दौर से गुजर रहे व्यक्ति को हत्था जोड़ी का प्रयोग करना चाहिए। इसके बाद आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा होने लगेगी।
2. हत्था जोड़ी (Httajodi) के प्रभाव से गरीबी और पैसे से संबंधिक सभी प्रकार की परेशानियां दूर होती है। इस जड़ को आर्थिक परेशानियों से निपटने के लिए काफी अहम माना जाता है।
3. अगर आपके व्यापार में तेजी नहीं आ रहीं है तो ये जड़ आपकी मदद कर सकती है। अपनी दुकान या आफिस में इस जड़ को रखें, इसके प्रभाव से आपके व्यापार में तेजी आएगी।
4. हत्था जोड़ी (Httajodi) का उपयोग करने से पहले इसे सिंदूर में रखें और इसके बाद ही इसे अपने व्यापार स्थल, कैश काउंटर या तिजोरी में रखें। मंत्र सिद्ध हत्थाजोड़ी को लाल रेशमी वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रखने से धन की कमी नहीं रहती।
5. मंत्र सिद्ध हत्थाजोड़ी को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में रखने व्यापार में वृद्धि होती है।
6. मंत्र सिद्ध हत्थाजोड़ी (Httajodi) के सम्मुख शत्रु दमन मंत्र का जप करने से शत्रु पीड़ा से मुक्ति मिलती है। 
7. मंत्र सिद्ध हत्थाजोड़ी (Httajodi) के पास रहने से कोर्ट-कचहरी व मुकदमे इत्यादि में सफ़लता मिलती है।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

Astrology: मनचाही नौकरी और बिजनेस में सफलता के लिए करें सूर्यदेव के ये 5 आसान उपाय

बुरी नजर से बचाती है काली गुंजा और दुश्मन को भी बना देती है दोस्त, ये हैं इसके आसान उपाय

गाय से जुड़े इन आसान उपायों से दूर हो सकती है किसी भी तरह की परेशानी

Upay: खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता है नमक आपको बुरी नजर से भी बचाता है, ये हैं नमक के आसान उपाय 

बच्चों को लगती है बार-बार बुरी नजर या चोट तो करें ये आसान उपाय

 

PREV

Recommended Stories

खर मास 2025 में करें ये 5 उपाय, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी
Aaj Ka Panchang 14 दिसंबर 2025: चंद्रमा बदलेगा राशि, बनेंगे 6 शुभ योग, नोट करें अभिजीत मुहूर्त का समय