Baglamukhi Jayanti 2022: 9 मई को इस विधि से करें देवी बगलामुखी की पूजा, मिलेगी हर काम में सफलता

धर्म ग्रंथों के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बगलामुखी जयंती (Baglamukhi Jayanti 2022) मनाई जाती है। इस बार ये तिथि 9 मई, सोमवार को है।
 

उज्जैन. मान्यता है कि वैशाख शुक्ल नवमी तिथि पर देवी बगलामुखी प्रकट हुई थीं। ये देवी दस महाविद्याओं में से एक हैं। कहा जाता है कि इनकी उत्पत्ति सौराष्ट्र के हरिद्रा नामक सरोवर से हुई है। मां बगलामुखी तंत्र-मंत्र की प्रमुख देवी हैं। विशेष कार्यों में सफलता पाने के लिए इनकी पूजा की जाती है। इन्हें शत्रुनाशिनी भी कहा जाता है। शत्रुओं से बचने के लिए और कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों में सफलता पाने के लिए देवी बगलामुखी की आराधना करना श्रेष्ठ माना गया है। धर्म ग्रंथों मे इनका रंग पीला बताया गया है और इन्हें पीले रंग की वस्तुएं ही विशेष रूप से चढ़ाई जाती हैं इसलिए इनका एक नाम पीतांबरा भी है।

इस विधि से करें देवी पीतांबरा की पूजा
बगलामुखी जयंती की सुबह सूर्योदय के समय उठकर स्नान करें और पीले रंग की धोती पहनें। जिस स्थान पर पूजा करनी है वहां गंगाजल छिड़क कर उसे शुद्ध करें। इसके बाद एक चौकी (बाजोट) रखकर मां बगलामुखी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। इसके बाद हाथ में पीले चावल, हल्दी, पीले फूल और दक्षिणा लेकर माता बगलामुखी व्रत का संकल्प करें। देवी को खड़ी हल्दी की माला पहनाएं। पीले फल और पीले फूल चढ़ाएं। पीले रंग की चुनरी अर्पित करें। धूप, दीप और अगरबत्ती लगाएं। फिर पीली मिठाई का प्रसाद चढ़ाएं। इस दिन शाम को कुछ भी खाए-पिएं नहीं। रात्रि में फलाहार कर सकते हैं। रात में पूजा स्थान के समीप बैठकर देवी बगलामुखी के मंत्रों का जाप करें। अगले दिन पूजा करने के बाद ही भोजन करें।

दशमहाविद्याओं में से एक हैं देवी बगलामुखी
देवी बगलामुखी को पीला रंग प्रिय है। धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो ये रंग पवित्रता, आरोग्य और उत्साह का प्रतीक माना जाता है। देवी बगलामुखी की पूजा में इसी रंग की चीजों का उपयोग किया जाता है। रोग और महामारी से बचने के लिए हल्दी और केसर से देवी बगलामुखी की विशेष पूजा की जाती है। देवी दुर्गा की दश महाविद्याओं में ये आठवीं हैं। खासतौर से इनकी पूजा से दुश्मन, रोग और कर्ज से परेशान लोगों को लाभ मिलता है। वैसे तो देश में इनके अनेक मंदिर हैं लेकिन मध्य प्रदेश दतिया स्थित पीतांबरा पीठ और उज्जैन के निकट नलखेड़ा स्थित मंदिर प्रमुख माने जाते हैं। 

ये भी पढ़ें-

3 चाबियों से खुलते है बद्रीनाथ धाम के कपाट, मंदिर में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले ये काम करते हैं पुजारी


Chandra grahan 2022: कब होगा साल का पहला चंद्रग्रहण? जानिए तारीख, समय और सूतक से जुड़ी हर खास बात

जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के इन 4 अक्षरों से शुरू होता है, उनके पास नहीं होती पैसों की कमी
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Viral Video: धोखा दे गई नेताजी की कार... राजस्थान में इलेक्ट्रिक कार का ये हाल देख सोच में पड़े लोग
Himachal Snowfall: हिमाचल में हर तरफ बर्फ की चादर,जन्नत का होगा अहसास #Shorts
Benjamin Netanyahu Health: जंग के बीच क्यों बदल गया इजराइल का प्रधानमंत्री, नेतन्याहू को क्या हुआ?
Bihar BPSC Students Protest : कड़कड़ाती ठंड में पानी की बौछार, लाठीचार्ज और फिर एक और बड़ा एक्शन
South Korea Plane Crash Update: कैसे छोटी सी चिड़िया गिरा देती है भारी-भरकम प्लेन?