शनि पुष्य के शुभ संयोग में करें इन 7 में से कोई 1 उपाय, शनिदेव कर सकते हैं आपकी हर इच्छा पूरी

Published : Nov 06, 2020, 01:59 PM IST
शनि पुष्य के शुभ संयोग में करें इन 7 में से कोई 1 उपाय, शनिदेव कर सकते हैं आपकी हर इच्छा पूरी

सार

इस बार 7 नवंबर को शनि पुष्य का शुभ संयोग बन रहा है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस नक्षत्र में किए गया कोई भी उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करता है।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, शनि पुष्य के शुभ योग में कुछ विशेष उपाय करने से शनिदेव की कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है। शनि पुष्य पर ये उपाय कर सकते हैं...

1. किसी विद्वान से चर्चा करने के बाद शनि पुष्य पर सवा पांच रत्ती का नीलम या उपरत्न (नीली) सोना, चांदी या तांबे की अंगूठी में अभिमंत्रित करवा कर सीधे हाथ की मध्यमा अंगुली में पहनें।
2. शनि पुष्य पर व्रत रखें। चींटियों को आटा डालें।
3. शनि पुष्य पर जूते, काले कपड़े, अनाज व लोहे के बर्तन दान करें।
4. किसी भी विद्वान ब्राह्मण से या स्वयं शनि के मंत्रों के 23000 जाप करें या करवाएं।
मंत्र- ऊँ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:।
5. शनिदेव का अभिषेक सरसों के तेल से करें व 108 दीपकों से आरती करें।
6. शनि पुष्य पर सुबह स्नान आदि करने के बाद बड़ (बरगद) और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक लगाएं और दूध एवं धूप आदि अर्पित करें।
7. काले धागे में बिच्छू घास की जड़ को अभिमंत्रित करवा कर शनि पुष्य पर धारण करने से भी शनि संबंधी सभी कामों में सफलता मिलती है।

शनि पुष्य के बारे में ये भी पढ़ें

पुष्य नक्षत्र में जन्मे लोग होते हैं खास, जानें इनसे जुड़ी 10 रोचक बातें

7 नवंबर को शनि पुष्य के शुभ योग में करें राशि अनुसार उपाय, शनिदेव दूर कर सकते है परेशानियां

शनि पुष्य का शुभ संयोग 7 नवंबर को, किस योग में कौन-सा काम करना होता है शुभ?

नीलम रत्न पहनते समय ध्यान रखें ये 8 बातें, बचे रहेंगे नुकसान से

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 16 दिसंबर 2025: धनु संक्रांति आज, शुरू होगा खर मास, कौन-से शुभ-अशुभ योग बनेंगे?
Saphala Ekadashi के 5 उपाय दूर करेंगे आपका बैड लक, 15 दिसंबर को करें