ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में कुंडली का दसवां भाव कर्मक्षेत्र को दर्शाता है। वहीं शनि देव कर्मफलदाता हैं। जबकि सूर्य ग्रह का संबंध सरकारी सेवा, नौकरी, उच्च पद आदि से है। ऐसे में आपको कुंडली में दसवां भाव, सूर्य देव और शनि महाराज को मजबूत करना चाहिए।
उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, सूर्यदेव की साधना का अक्षय फल मिलता है। सच्चे मन से की गई साधना से प्रसन्न होकर सूर्यदेव अपने भक्तों को सुख-समृद्धि, मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी एवं अच्छी सेहत का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। सरकारी नौकरी पाने और बिजनेस में सफलता के लिए आगे बताए गए ये उपाय करने चाहिए....
सूर्यदेव की करें आराधना
यदि आपको धन, वैभव और यश की चाहत है तो रविवार के दिन प्रत्यक्ष देवता सूर्य की साधना करना न भूलें। इस दिन भगवान सूर्य की विधि-विधान से पूजा-आराधना और व्रत करने से तमाम तरह की बाधाएं दूर होती हैं और सरकारी नौकरी, कारोबार में सफलता मिलने लगती है।
सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं
रविवार को सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए। एकदम नहा-धोकर के यह उपाय सूर्योदय के समय करना चाहिए। सिर्फ रविवार ही नहीं, बल्कि नित्य सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जल चढ़ाने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं।
सूर्य के इस मंत्र से पूरी होगी मनोकामना
सूर्य की साधना में मंत्रों का जप करने से मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती है। सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत और सरकारी नौकरी पाने के लिए सूर्य ग्रह के मंत्र बेहद कारगर होते हैं। ये मंत्र आपके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार पैदा करते हैं। सूर्य मंत्र -
एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।
ॐ घृणि सूर्याय नमः।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पतेए अनुकंपयेमां भक्त्याए गृहाणार्घय दिवाकररू।।
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।।
गुड़ का दान करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार को गुड़ का दान करना चाहिए। इस दिन दान करने का विशेष महत्व होता है। आप अपनी इच्छानुसार भी दान कर सकते हैं।
रविवार को इस रंग के कपड़े पहनें
रविवार का दिन सूर्यदेव का दिन होता है, इस दिन नारंगी वस्त्र धारण करने चाहिए। ऐसा करने पर सूर्यदेव की कृपा आप पर बनी रहती है। नारंगी रंग सूर्य देव का रंग है।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
बुरी नजर से बचाती है काली गुंजा और दुश्मन को भी बना देती है दोस्त, ये हैं इसके आसान उपाय
गाय से जुड़े इन आसान उपायों से दूर हो सकती है किसी भी तरह की परेशानी
Upay: खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता है नमक आपको बुरी नजर से भी बचाता है, ये हैं नमक के आसान उपाय
बच्चों को लगती है बार-बार बुरी नजर या चोट तो करें ये आसान उपाय
पान का पत्ता भी होता है बहुत खास, इससे दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां